Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलिसवालों को धमकाने - भीड़ को भड़काने पर कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलिसवालों को धमकाने - भीड़ को भड़काने पर कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है । उनपर शाहीन बाग इलाके में लोगों को भड़काने और पुलिसकर्मियों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । असल में नगर निगम चुनावों के मद्देनजर वह इलाके में एक जनसभा को माइक लगाकर संबोधित कर रहे थे , लेकिन उन्होंने इस जनसभा की इजाजत राज्य चुनाव आयोग से नहीं ली थी । उनकी बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई है । असल में , वीडियो के सामने आने के बाद शाहीनबाग पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अध्यक्ष की शिकायत पर धारा 186, 353 के तहत आसिफ खान समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।   

बता दें कि पूर्व कांग्रेस विधायक ने शाहीन बाग इलाके में एक पुलिस अधिकारी को गाली देते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाया । आसिम मोहम्मद खान उस वक्त तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 की संख्या में वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे । पुलिस कर्मी ने उन्हें बिना इजाजत जनसभा न करने और भड़काऊ भाषण न देने की बात कही , जिसपर पर उन्होंने अपने समर्थकों की मौजूदगी में न केवल पुलिस अफसर को गाली दी , बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों को धमकाया भी । 

पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि तैय्यब मस्जिद के सामने पेट्रोलिंग करते वक्त शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल ने भीड़ देखी । कांग्रेस निगम निगम पार्षद उम्मीदवार आरिबा खान के पिता उस वक्त अपने समर्थकों के साथ लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान सब-इंस्पेक्टर अक्षय ने खान से यह पूछा कि क्यों उन्होंने इस सभा के लिए इजाजत ले रखी है, इसके बाद आसिफ मोहम्मद खान आगबबूला हो गए ।  

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है , जिसमें आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के साथ शाहीनबाग में अभद्रता करते नजर आए है । इस वीडियो में वे सब इंस्पेक्टर को गाली देते, धक्का-मुक्की करते और उसे भूत बनाने की बात करते दिखाई दिए । इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी लोगों के बीच में खड़े हैं और आसिफ लाउडस्पीकर के जरिए उन्हें धमका रहे हैं । इस दौरान आसिफ के समर्थ इन पुलिसकर्मियों को धक्का देते भी दिखाई दिए । 

Todays Beets: