मुंबई । मुंबई के ताड़देव इलाके के शनिवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है । यह इमारत ताड़देव इलाके के बहुचर्चित भाटिया अस्पताल के सामने है । आग इस इमारत की 15वीं इमारत पर लगी लेकिन बाद में यह ऊपर के फ्लोर पर भी फैल गई । इस आग से इमारत की 19वीं मंजिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है । इस हादसे में अधिकांश लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई है । इस समय आग बुझाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंची है ।
जानकारी के अनुसार , आग लगने की घटना सुबह साढे सात बजे के करीब की है । कुछ लोगों ने बताया कि आग इमारत के 15वें फ्लॉर पर लगी और कुछ ही देर में ऊपर के फ्लोर पर भी फैल गई ।

मिली जानकारी के अनुसार आग के कारण 19वां मंदिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है । इस हादसे में जहां 7 लोगों की झुलसने से मौत हो गई है , वहीं कई घायल हो गए हैं । कुछ लोग दहशत और धुएं के चलते बेहोश हो गए । वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की गाड़िया वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है।
इस घटना पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा, "सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया । इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी । इस समय आग बुझाने का काम जारी है । घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. जितने भी ज़ख़्मी है वो धुएं की वजह से हुए हैं ।