Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाहुबली शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या, एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाहुबली शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या, एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

सिवान । बिहार में एक बार फिर से बदमाशों का आंतक पांव पसार रहा है। राज्य के सीवान जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद वहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा, “मोहम्मद युसूफ को प्रतापपुर गांव में गोली मारी गई। शहाबुद्दीन यहीं के निवासी हैं। उसे शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी। इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा करते हुए हाईवे को अवरुद्ध कर दिया है। हंगामा कर रहे लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

बता दें कि सिवान में शहाबुद्दीन के भजीते मोहम्मद यूसुफ की शुक्रवार देर रात किसी ने सीने नें गोलियां मारकर हत्या कर दी। उसका शव सड़क पर पड़ा मिला, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में लेकर गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। यूसुफ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का काफी करीबी था और एक साइबर कैफे चलाया करता था।


सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा, शुक्रवार देर रात मोहम्मद युसूफ को प्रतापपुर गांव में गोली मारी गई। हमलावरों ने युसूफ के सीने में गोली मारी , जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद शनिवार सुबह जैसे ही लोगों को युसूफ की हत्या की जानकारी मिली, लोगों ने विरोध स्वरूप हाईवे को जाम करने की कोशिश की। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले लोग कौन थे।

वहीं बक्सर में एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या की भी खबर आई है, जिसके बाद से नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार दोपहर गैंगवारी को लेकर सरेआम बस अड्डे पर गोलीबाजी हुई। इस घटना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Todays Beets: