Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''राहुल तो सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं , और उन्हें...'' केरल के पूर्व सांसद का विवादित बयान

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । केरल में विधानसभा चुनावों के लिए इन दिनों सियासी बयानबाजी का दौर जारी है । इसी क्रम में राज्य के एक पूर्व सांसद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है । उन्होंने विवादित बयान देते हुए एक रैली में कहा कि राहुल गांधी तो सिर्फ लड़कियों के कॉलेजों का ही दौरा करते हैं और वहां लड़कियों को झुकने के लिए कहते हैं। लेकिन में उन्हें ऐसा करने से मना करता हूं और कहता हूं उनके सामने सीधे रहें। पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने उनके इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से करने के लिए कहा है । 

विदित हो कि केरल विधानसभा चुनावों के दौर में पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने सरकार के मंत्री एमएम मणी के पक्ष में हुडुक्की जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित किया । वहां उन्होंने कांग्रेसी सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया । 

उन्होंने अपने एक बयान में कहा - राहुल गांधी का चुनावी कैंपेन यह है कि वह लड़कियों के कॉलेज में जाएंगे , वहां जाकर वह लड़कियों को बेंड होना सिखाएंगे । उन्होंने आगे कहा - सावधान रहें - राहुल शादीशुदा नहीं हैं । इसलिए वह ऐसे कार्यक्रमों में जाते हैं । हालांकि जॉयस जॉर्ज जब यह बयान दे रहे थे तो खुद सरकार के मंत्री मीणा उस दौरान मंच पर आसीन थे । साथ साथ बता दें कि जॉयस जॉर्ज हुडुक्की से निर्दलीय सांसद रह चुके हैं ।


बहरहाल , पूर्व सांसद के ऐसे बयान पर अब कांग्रेस आग बबुला हो गई है । उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है । 

विदित हो कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही सांसद बने हैं । ऐसे में वह केरल विधानसभा चुनावों में बहुत सक्रिय हैं और लगातार राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियां और दौरे कर रहे हैं । 

 

Todays Beets: