Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजियाबाद - पैसिफिक मॉल में 8 स्पा सेंटरों पर रेड , 61 युवतियों के साथ 39 युवकों को पकड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गाजियाबाद - पैसिफिक मॉल में 8 स्पा सेंटरों पर रेड , 61 युवतियों के साथ 39 युवकों को पकड़ा

गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के पास यूपी बॉर्डर पर मौजूद पैसिफिक मॉल में पुलिस ने 8 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है । इन सेंटरों से पुलिस ने 61 युवतियां और 39 युवकों को पकड़ा । इतना ही नहीं इन सेंटरों से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है । लिंक रोड थाना पुलिस की टीम सहित ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक चंद्र यादव की स्पेशल टीम ने इस रेड को अंजाम दिया । हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ अभी जारी है । फिलहाल डीसीपी ने महाराजपुर चौकी इंचार्ज शिशुपाल सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है।

विदित हो कि साहिबाबाद ट्रांस हिंडन क्षेत्र में मसाज सेंटर के नाम पर कई जगहों पर जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जाता है, जिसे रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा फिर से मुहिम शुरू कर दी गई है । इसी मुहिम के अंतर्गत लिंक रोड थाना क्षेत्र के एक चर्चित पेसिफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारा ।

ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक चंद और साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस रेड को अंजाम दिया । बुधवार शाम पांच बजे अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल और पूरे बंदोबस्त के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने एक साथ मॉल में चल रहे 9 स्पा सेंटरों में छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया। सेंटर के भीतर कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 


दो घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने 61 युवतियों और 39 युवकों को हिरासत में लिया है। स्पा सेंटर के भीतर बने कमरों में छानबीन के दौरान पुलिस को काफी संख्या में आपत्तिजन सामाग्री मिली है । 

असल में पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि गाजियाबाद महाराजपुर स्थित पैसेफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है । पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक यादव के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई । सभी लोगों को लिंक रोड थाने में लाया गया. पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है । 

पुलिस की ओर से स्पा सेंटरों को सील करते हुए हिरासत में लिए गए लोगों को लिंक रोड थाने ले जाया गया। छानबीन में पता चला कि स्पा के नाम से लाइसेंस लिए गए थे । इसकी आड़ में यहां देह व्यापार कराया जाता था। पिछले काफी समय से पुलिस को यहां से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। स्पा सेंटर संचालकों के अलावा वहां काम करने वाला स्टाफ, देह व्यापार के लिए बुलाई गईं युवतियां और ग्राहक के रूप में आए युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवकों में ज्यादातर व्यापारी और नौकरीपेशा लोग हैं।

इनमें कुछ छात्र भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यहां कुछ विदेशी युवतियों से भी देह व्यापार कराया जाता था।

Todays Beets: