Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोलकाता में मेट्रो की सुरंग के चलते ऊपर मौजूद दुकानें गिर रही , सोना व्यापारियों की करोड़ों की ज्वैलरी फंसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोलकाता में मेट्रो की सुरंग के चलते ऊपर मौजूद दुकानें गिर रही , सोना व्यापारियों की करोड़ों की ज्वैलरी फंसी

कोलकाता । मेट्रो सुरंग के चलते पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बौबाजार इलाके में पिछले तीन -चार दिनों से कुछ इमारतों में दरार पड़ती जा रही है । इस दौरान कुछ मकानों के ढहने की घटनाएं भी सामने आई हैं । एक - एक करके बढ़ते इन हादसों के चलते इलाके का ज्वैलर्स व्यापारी वर्ग परेशान हैं। असल में उनका कई करोड़ों का सोना बौबाजार इलाके की तीन गलियों में मौजूद उन दुकानों में फंसा है , जो इस सब के चलते घंस गई हैं । ऐसे में उन्होंने  स्वर्ण शिल्प कमेटी के लोग सोने की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं ।

विदित हो कि बौबाजार इलाके के नीचे मेट्रो टनल का काम जारी है । ऐसे में शिकायतें आ रही हैं कि इस टनल के काम के चलते वहां मौजूद सभी घरों और दुकानों में दरारें पड़ रही हैं । कुछ मकानों का धसना जारी है । ऐसे हालात के चलते वहां रह रहे लोगों समेत स्वर्ण व्यापारी और कारीगरों की परेशानी बढ़ गई है । इन तीन गलियों में तीन हॉलमार्क सेंटर मौजूद हैं, जिसमें विभिन्न दुकानों के व्यवसायी द्वारा बनाए गए गहनों पर हॉलमार्क निशान के लिए भेजा जाता है । इतना ही नहीं यहां पर कच्चे सोने को होलसेल रेट में भी बेचा जाता है ।


बता दें कि इन तीन गलियों में करीब 200 घर हैं , जहां ज्वैलरी बनाने का काम होता है । इन घरों में स्वर्ण शिल्पकार कारीगर के तौर पर काम करते हैं । यहां के व्यापारियों ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पूर्व में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी । कुछ समय बात दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है । ऐसे में हमारी दुकानें बंद रहेंगी , जो हमारे लिए बड़ा नुकसान तो है ही लेकिन इससे भी बढ़ी आफत की बात ये है कि हमारी दुकानों में मौजूद करोड़ों की ज्वैलरी भी घंसी दुकानों में फंस गई है । अब कौन जान का जोखिम लेकर दुकानों से सामान निकालने जाए । 

व्यापारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने एडवांस देकर कुछ ऑर्डर दिए थे अब सारा माल तो दुकानों में बंद है , ऐसे में हमारे ऊपर चौतफरा मार पड़ने वाली है । लोग अपने ऑर्डर के बारे में पूछ रहे हैं नहीं तो एडवांस वापस मांग रहे हैं।  

Todays Beets: