Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ग्रेनो में गौरव चंदेल लूट - हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा , पुलिस की तीन टीमें जांच के लिए गठित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ग्रेनो में गौरव चंदेल लूट - हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा , पुलिस की तीन टीमें जांच के लिए गठित

नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऑफिस से घर लौट रहे गौड़ सिटी-1 निवासी गौरव चंदेल हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बार नया खुलासा हुआ है । पहले कहा जा रहा था कि लुटेरों ने कार - मोबाइल और लेपटॉप बैग लूटने के बाद सिर पर लोहे की रॉड से गौरव के सिर पर वार किया था , जिसके चलते उसकी मौत हुई । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गौरव चंदेल के सिर पर लुटेरों ने 2 गोलियां मारी थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई। इस मामले की जांच को लेकर यूपी पुलिस की पहले से सवालों के घेरे में खड़ी है , लेकिन मामले को सुलझाने के लिए नोएडा पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है ।

बता दें कि गौर सिटी-1 (Gaur city) में रहने वाले गौरव चंदेल का कुछ बदमाशों ने उनकी कार के साथ पहले अपहरण किया । फिर उनका पर्स , लैपटॉप बैग और मोबाइल के साथ नई कार भी लूटकर बदमाश फरार हो गए । हालांकि भागने से पहले उन्होंने गौरव के सिर पर दो गोलियां मारी थी , जिसके चलते उनकी मौत हो गई ।  गौरव चंदेल गौड़ सिटी के 5th एवेन्यू के आई ब्लॉक में अपनी पत्नी और एक 8 साल की बेटी के साथ रहते थे। 

इस हत्याकांड में पुलिस की करवाई और संवेदनशीलता पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं । परिवार का आरोप है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो गौरव की जान बच सकती थी । घरवालों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने न तो सक्रियता दिखाई और न ही गौरव को खोजने के लिए कोई पहल की । इतना ही नही पुलिस को इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे । 


वहीं गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का इस घटना को लेकर कहना है कि हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की तीन टीम बना कर मामले की छानबीन की जा रही है । परिवार को पुलिस की समय पर मदद न मिलने के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि परिवार से विस्तृत बात की गई है और उनसे लिखित में उनका पक्ष लिया गया है । 

बता दें कि सोमवार रात करीब 10 बजे गौरव गुरुग्राम के अपने ऑफिस से अपनी नई KIA Seltos से गौड़ सिटी की तरफ आ रहे थे । नोएडा के परथला चौक के पास उनकी अपनी पत्नी से बात हुई । उन्होंने बताया कि वह 5 मिनट में पहुंचने वाले हैं। करीब 30 घंटे तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल पर फोन मिलाया तो किसी ने फोन नहीं उठाया । कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने अपने दोस्तों और परिचितों को घटनाक्रम के बार में बताया । इसके बाद वह करीब एक घंटे तक गौरव को ढूंढते रहे । इसके बाद उन्होंने बिसरख थाना में लिखित अर्जी दी गई । 

परिजन और सोसाइटी के दोस्त तड़के तक इलाके में गौरव को खोजते रहे । लेकिन गौरव सुबह परथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच मृतक अवस्था में मिले ।  उनकी गाड़ी भी वहां नहीं थी और उनका मोबाइल पर और लैपटॉप बैग भी पास में नहीं था ।  

Todays Beets: