Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाथरस कांड LIVE - क्या सच्चाई छिपाना चाहती है सरकार , गांव में प्रवेश करने पर मीडिया और नेताओं पर लगा प्रतिबंध 

हाथरस कांड LIVE - क्या सच्चाई छिपाना चाहती है सरकार , गांव में प्रवेश करने पर मीडिया और नेताओं पर लगा प्रतिबंध 

हाथरस । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार क्या हाथरस कांड की सच्चाई छिपाना चाहती है? अगर ऐसा नहीं है तो क्या कारण है कि हाथरस गैंगरेप कांड की पीड़िता के गांव में मीडिया समेत विपक्षी नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया गया है । भले ही सरकार ने मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी के जरिए 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सामने आने की बात कही हो , लेकिन इससे इतर इस तरह के प्रतिबंध ने विपक्ष के हाथ एक मुद्दा दे दिया है । इस बीच विपक्ष के कुछ नेताओं ने गांव में प्रवेश की कोशिश की है , जिन्हें पुलिस ने गांव से पहले ही रोक दिया है ।

पुलिस का दावा - गैंगरेप की बात गलत

बता दें कि पूरे हंगामे के बीच अब तक यूपी पुलिस इस बात पर अड़ी हुई है कि हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , लेकिन युवती से गैंगरेप की बात गलत है । इस सबके बीच पुलिस प्रशासन ने कई तरह की सख्ती गांव में लगा दी है । 

डीएम हड़काते नजर आए

वहीं जिले के डीएम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पीड़ित परिवार को धमकाते नजर आ रहे हैं । डीएम प्रवीण कुमार पीड़ित परिवार से कहते नजर आ रहे हैं कि मीडिया आज है कल चला जाएगा , आपको हमारे साथ रहना है। ऐसे में हमारी मदद स्वीकार कर लिजिए । इस वीडियो में डीएम साहब के बयान को धमकी की तरह देखा जा रहा है , जिसे लकर विपक्ष हमलावर है । 

नहीं मिलने दिया निर्भया की वकील को

गांव में भारी पुलिस बल के तैनात होने की सूरत में दिल्ली की निर्भया का केस लड़ने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा का वीडियो भी सामने आया है , जिसमें वह पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश करती दिख रही है । लेकिन जिले के एडीएम जेपी सिंह ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया । 


नवजोत सिंह सिद्धू फिर कांग्रेस से रूठे ,  राहुल गांधी के दौरे से पहले पार्टी के बड़े नेता उन्हें मनाने घर पहुंचे 

डेरेन ओ ब्रायन का हंगामा

इसी क्रम में पीड़ित परिवार से मिलने टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन हाथरस में पीड़ित परिवार के गांव जाने के लिए आगे बढ़े , लेकिन रास्त में ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया । इस दौरान धक्कामुक्की में डेरेन भी जमीन पर गिर गए । इतना ही नहीं विपक्ष के कुछ अन्य नेता वहां जाने की फिराक में लगे हुए हैं ।

विपक्ष का सियायी पर्यटन - सिद्धार्थनाथ सिंह

टीएमसी नेता डेरेन के हंगामे पर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ब्रायन नाटक करने में माहिर है । इन दिनों विपक्ष के नेताओं ने हाथरस में सियासी पर्यटन शुरू कर दिया है । पहले कांग्रेस ने ड्रामा किया अब टीएमसी आई है । 

हाथरस जाते राहुल-प्रियंका को रोका तो कांग्रेस का हंगामा, धक्कामुक्की में राहुल नीचे गिरे , यूपी पुलिस ने दोनों को दिल्ली भेजा

Todays Beets: