Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी के जुमे की नमाज के चलते हाई अलर्ट , 22 जिलों में इंटेलीजेंस ब्यूरो भी सतर्क, बिजनौर में छतों से पत्थरों के बोरे मिले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी के जुमे की नमाज के चलते हाई अलर्ट , 22 जिलों में इंटेलीजेंस ब्यूरो भी सतर्क, बिजनौर में छतों से पत्थरों के बोरे मिले

लखनऊ । दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के बाद अब शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले यूपी के कईआ जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । जहां अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा को कुछ समय के लिए ठप कर दिया गया है , वहीं पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है । दिल्ली में फैली हिंसा की चिंगारी कहीं यूपी के शहरों को न भड़का दे , इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है । प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी, आइजी व डीआइजी स्तर के कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं । डीजीपी से निर्देश मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाने के साथ ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं । इस सब के बीच बिजनौर के कुछ घरों की छतों पर पत्थरों के बोरे मिले हैं । 

एडीजी अविनाश चंद्र को अलीगढ़, एडीजी प्रशांत कुमार को मेरठ, आइजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी को गाजियाबाद, आइजी रमित शर्मा को संभल, आइजी ज्योति नारायण को बुलंदशहर और हापुड़, आइजी लक्ष्मी सिंह को मुजफ्फरनगर और डीआइजी जे. रविंद्र गौड को बिजनौर जिले की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। विदित हो कि यूपी के कई जिलों ने बीते साल 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी । इस सब के बाद एक बार फिर से हिंसा न भड़के इसके मद्देनजर यूपी रे गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और बुलंदशहर के अलावा लखनऊ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, मऊ, कानपुर नगर, संभल, बरेली समेत 22 से अधिक जिलों में इंटेलीजेंस ब्यूरो भी सतर्क है। 


बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में शुक्रवार सुबह तक मरने वाली की संख्या 39 तक पहुंच गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसा करने वाले बाहर से आए थे और उन्होंने बड़ी संख्या में हथियारों का इस्तेमाल किया । दिल्ली का सौहार्द बिगाड़ने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि इस हिंसा की चिंगारी को यूपी में भड़काने की भी साजिश है । इस सब के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है । कई शहरों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है । 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है । लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टों और वायरल संदेशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । ऐसे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी पुलिस की साइबर सेल को दिया गया है ।

Todays Beets: