Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कानपुर LIVE - पुलिसकर्मियों को चारों ओर से घेरकर दागी गोलियां , विकास दुबे के मामा - एक साथी को किया ढेर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कानपुर LIVE - पुलिसकर्मियों को चारों ओर से घेरकर दागी गोलियां , विकास दुबे के मामा - एक साथी को किया ढेर

कानपुर । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई यूपी पुलिस पर हुए हमले के बाद अब नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं । बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में जहां एक डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं । वहीं इस हमले के बारे में जानकारी मिली है कि विकास दुबे के बदमाशों को पुलिस टीम के आने की सूचना पहले ही लग गई थी । ऐसे में बदमाशों ने गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम को चारों ओर से घेर लिया था, इसके बाद उन्हें घेरकर उनपर फायरिंग की गई । वहीं इस हमले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की धपकड़क के लिए छापेमारी की जा रही है । ऐसी सूचना है कि पुलिस ने विकास दुबे के मामला प्रेम प्रकाश पांडेय और उसके साथी अतुल दुबे को मार गिराया है । विकास दुबे के लिए ताबड़तोड़ दबिश जारी हैं। बताया जा रहा है शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा छत से बचने के चक्कर में विकास दूबे के घर से कूदे थे। 

घटनास्थल से मिले AK-47 के खोखे

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसाई , जिसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं । वहीं 7 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसी खबर है कि उसे पुलिस टीम के आने की सूचना मिल  गई थी और उसने पूरी तैयारी के साथ पुलिसवालों पर हमला किया । घटना के बाद जांच टीमों ने सघन जांच शुरू कर दी है . घटनास्थल से AK-47 के खोखे मिले हैं. करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस टीमें अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं , जहां सभी टोल-नाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है । पूरे इलाके के लोगों के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं । इसके साथ ही आस-पास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है । बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है।  जिलों की एसटीएफ यूनिट को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है ।


फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची

उधर , घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है । यह टीम जानकारी जुटा रही है कि बदमाशों ने किन किन हथियारों से पुलिस टीम पर फायरिंग की । इस टीम को घटनास्थल से AK -47 के खोखे मिले हैं । इसके साथ ही  फिंगर प्रिंट्स से पता किया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले कितने बदमाथ थे । 

पूरा इलाका किया गया सील

कानपुर देहात के इलाके को पूरी तरह से सील किया गया । एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एसटीएफ के आईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । अस्पताल में जांच टीम घायल पुलिसकर्मियों से सीक्वेंशियल ऑफ इवेंट्स की जानकारी ले रही है । मौके पर पहुंचे एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि बदमाशों की फायरिंग में सात स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं । पुलिस वालों के भी हथियार गायब हैं । 

Todays Beets: