Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता ''राज'' में हिंदुओं को त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ा , बंगाल के विकास में रोड़ा है TMC - अमित शाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने झारग्राम में आयोजित भाजपा की एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया । हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी आने के बाद वह इस रैली में नहीं पहुंच सके , जिसके चलते लोगों को वर्चुअली संबोधित करने का फैसला लिया गया । इस दौरान अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) समेत सुबे की सीएम मता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में टीएमसी सरकार ने बंगाल को नए मुकाम पर पहुंचाया है । भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण, हिंदुओं और एससी / एसटी को अपने त्योहारों को मनाने के लिए अदालतों में जाना पड़ा । इस तरह की स्थिति वे राज्य में लाए हैं, जिससे राज्य में विकास बर्बाद हो रहा है । 

वह बोले- मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई, ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं । इसका सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है । 

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले - इन दिनों राज्य भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण की वजह से राज्य में विकास बर्बाद हो रहा है । आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया । इसके चलते मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया। 


उन्होंने सत्तारूढ़ टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा - एक समय बंगाल भारत का लीडर था । यह शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों, धार्मिक नेतृत्व और बहुत कुछ का केंद्र था । वही बंगाल गुंडाराज में उलझा हुआ है ।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज इस रैली में उपस्थित सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज एक संकल्प करके जाइए कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लेंगे ।

अमित शाह इस दौरान बोले - पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के बाद आदिवासी छात्रों के अवसरों में सुधार लाने के लिए हम पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाएंगे । आदिवासियों के उत्थान के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे ।

विदित हो कि बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में मतदान होगा । इसमें पहला चरण का मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।  

Todays Beets: