Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजियाबाद - साढ़ू नहीं दे रहा था 2 करोड़ रुपये वापस , बच्चों को मारकर दंपति ने फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गाजियाबाद - साढ़ू नहीं दे रहा था 2 करोड़ रुपये वापस , बच्चों को मारकर दंपति ने फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या

गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक परिवार के लिए अंतिम सुबह बनकर आई । 2 करोड़ रुपयों के लेन-देन के मामले को लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति-पत्नी ने आठवीं मंजिल पर मौजूद अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले इन लोगों ने अपने छोटे बच्चों की भी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं घर मौजूद एक खरगोश को भी गला दबाकर मार डाला । दंपति के साथ एक अन्य महिला भी उनके साथ फ्लैट से कूदी है , जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह परिवार की करीबी है । बहरहाल, गुलशन नाम के इस शख्स ने आत्महत्या का कारण एक शख्स को ठहराया है , जो उनके 2 करोड़ रुपये नहीं दे रहा था । बहरहाल, इस मामले में पुलिस की तीन टीम बनाकर जांच शुरू हो गई है ।

जानकारी के मुताबिक , गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वैभवखंड में गुलशन कुमार अपनी पत्नी और एक बेटा-एक बेटी के साथ अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रहता था । इन दिनों उनके साथ एक अन्य महिला भी रह रही थी । मंगलवार सुबह अचानक अपार्टमेंट के लोगों ने गुलशन और उसकी पत्नी प्रवीण समेत एक अन्य महिला संजना के अपने अपार्टमेंट से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी । घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है । मौके पर पहुंची पुलिस घर में पहुंची तो पाया कि खुद आत्महत्या करने से पहले उन तीनों ने बेटा और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी । 

घर से गुलशन का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है , जिसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा जताई है । उसने दीवार पर लिखा है, ‘हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं । वहीं उसने कुछ बाउंस चेक भी दीवार पर चिपकाए हुए थे । 


गाजियाबाद एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने इस घटना पर बताया कि गुलशन कुमार के परिवार ने राकेश वर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है । राकेश वर्मा गुलशन का साढ़ू है । इसके बारे में उन्होंने घर की दीवार पर भी लिखा है । राकेश वर्मा और गुलशन का कुछ व्यापारिक लेन-देन भी था । 

पुलिस की ओर से कहा गया है कि गुलशन कुमार ने राकेश वर्मा को 2 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए थे ।  एक-दो बार पैसे वापस देने की कोशिश की तो राकेश वर्मा के चेक ही बाउंस हो गए । पुलिस के मुताबिक, घर की दीवार पर लिखे गए सुसाइड नोट में बाउंस चेक के बारे में लिखा गया है । पुलिस राकेश वर्मा की तलाश में जुट गई है । सूचना मिल रही है कि संजना 5 साल से परिवार के साथ रह रही थी । वह गांधी नगर में एक जीन्स की फैक्ट्री भी देखती थी ।   

विदित हो कि गुलशन कुमार का परिवार दिल्ली में रहता था लेकिन बाद में यहां पर शिफ्ट हो गया । 

Todays Beets: