Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्राइम पेट्रोल देख नकली बंदूक लेकर बैंक लूटने घुसा युवक , बैंक मैनेजर ने बहादुरी दिखाकर दबोचा

अंग्वाल संवाददाता
क्राइम पेट्रोल देख नकली बंदूक लेकर बैंक लूटने घुसा युवक , बैंक मैनेजर ने बहादुरी दिखाकर दबोचा

नई दिल्ली । खिलौने वाली बंदूक के सहारे बैंक लूटने पहुंचे एक युवक को शनिवार शाम बैंक मैनेजर ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दबोच लिया। घटना दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की है, जहां हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे एक शख्स ने नकली बंदूक के बल पर सबको बंधक तो बना लिया लेकिन जैसे ही वह मैनेजर के कमरे में घुसकर एक बैग में नोट भरने लगा, मौका पाकर बैंक मैनेजर ने उसे दबोच लिया। बाद में खुलासा हुआ कि उसके पास जो बंदूक थी वह खिलौना था ।

बता दें कि दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में एक युवक हेलमेट पहनकर शाम 4 बजे के करीब घुस गया । युवक ने जेब से बंदूक निकाली और वहां मौजूद लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद वह मैनेजर के कमरे में गया। मैनेजर विनोद कुमार को उसने बंदूक दिखाते हुए एक बैग में रकम भरने को कहा। इस दौरान बंदूक के बल पर उसने एक बैग में करीब 10 लाख रुपये भी भर लिए, लेकिन बैग की चैन इस दौरान खराब हो गई।


इस दौरान लुटेरे के हावभाव देककर मैनेजर ने एकाएक उससे भिड़ गए। अचानक हुए इस हमले से लुटेरा भी चौंक गया। इस दौरान विनोद कुमार ने उसकी पिस्तौल भी छीन ली, इसका आभास होने पर भी पिस्तौल नकली है, उन्होंने हल्ला मचा दिया। इसके बाद बैंक में मौजूद अन्य बैंककर्मियों ने युवक को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को फॉन किया गया । जांच में सामने आया कि लूट की वारदात को अंजाम देने आए 34 वर्षीय शख्स का नाम रिंकू जिंदल है, उसने क्राइम पेट्रोल देखने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी।

 

Todays Beets: