Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी , जर्जर मकान गिराने आए निगम अफसरों को बैट से पीटा

अंग्वाल संवाददाता

इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी , जर्जर मकान गिराने आए निगम अफसरों को बैट से पीटा

इंदौर । भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ पुलिस में बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई गई है । आकाश ने पुलिस की मौजूदगी में निगर के अफसरों को क्रिकेट बैट से पीटा । निगम के अधिकारी अपनी टीम के साथ जर्जर हुए मकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे । भाजपा विधायक द्वारा निगम अधिकारियों को पीटने का वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर ली है । मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने इस पर कहा कि जल्द ही आकाश विजयवर्गीय गिरफ्तार किए जाएंगे । पुलिस आकाश को ढूंढ रही है । वहीं भाजपा नेता इस मुद्दे पर अभी कोई बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन पार्टी इस मामले में अपना बचाव करने की तैयारी जरूर कर रही है ।

 

बता दें कि इंदौर में जर्जर हुए मकानों को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची थी । मानसून को देखते हुए निगम टीम यहां कार्यवाही के लिए पहुंची थी । लेकिन भाजपा नेताओं का कहना था कि जब तक इनके रहने का कोई दूसरा इंतजाम नहीं हो जाता, इन मकानों को न तोड़ा जाए । अभी भाजपा नेताओं और निगम अधिकारियों के बीच बातचीत हो ही रही थी कि इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओँ में शुमार कैलाश विजयवर्गीय के नवनिर्वाचित विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर निगम के अफसरों को हड़काना शुरू कर दिया । इस दौरान आकाश क्रिकेट बैट से निगम अधिकारियों को पीटना भी शुरू कर दिया । उन्होंने निगम अधिकारियों को वहां से भगाना शुरू कर दिया ।


इस मुद्दे पर अब राज्य की सियासत गर्मा गई है । भाजपा जो विधानसभा सत्र में राज्य की नई कांग्रेस सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बना रही थी, एकाएक बैकफुट पर नजर आ रही है । राज्य मे भाजपा के दिग्गज नेता इस मुद्दे पर कोई बयान देने से बच रहे हैं।

हालांकि सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर बयान दिया है कि आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है । पुलिस इस समय आकाश को खोज रही है । जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी ।

 

 

Todays Beets: