Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

श्रीनगर की इरम हबीब ने कट्टरपंथियों को दिया जवाब, बनी प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला कर्मिशयल पायलट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
श्रीनगर की इरम हबीब ने कट्टरपंथियों को दिया जवाब, बनी प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला कर्मिशयल पायलट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुछ नौजवान अपनी मंजिल से भटककर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं वहीं कुछ ऐसे भी है जो अनुकूल माहौल नहीं होने के बावजूद कट्टरपंथियों के सामने मिसाल कायम करते हैं। श्रीनगर के डाउनटाउन की रहने वाली 30 वर्षीय इरम हबीब एक ऐसी ही युवा हैं जो जम्मू कश्मीर की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट बन गई हैं। इरम हबीब जल्द ही श्रीनगर से इंडिगो की विमान उड़ाती नजर आएंगी। 

गौरतलब है कि श्रीनगर के व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली इरम का बचपन से ही पायलट बनने का सपना था। 12वीं पास करने के बाद उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया लेकिन घर से इसके लिए पूरी तरह से मना कर दिया गया। इरम ने अपने मन को मारकर देहरादून से फाॅरेस्ट्री में स्नातक किया और इसके बाद शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने लगी लेकिन उनका मन इसमें नहीं लग रहा था। उसने एक बार फिर से अपने पिता को अपने पायलट बनने के सपने के बारे में बताया और इस बार उसके पिता मान गए। 

ये भी पढ़ें - शोपियां में आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी शहीद


यहां बता दें कि इरम हबीब ने अमेरिका के मियामी में पायलट की ट्रेनिंग ली और वही से कमर्शियल पायलट का लाईसेंस भी लिया। ऐसा कहा जा रहा था कि ट्रेनिंग के दौरान भी इरम को लगातार ऐसा कहा जाता था कि कश्मीर की लड़की पायलट बनेगी। इन सब की परवाह किए बगैर इरम ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की। उसके पास अमेरिका में 260 घंटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव है। इसके बाद उन्हें अमेरिका और कनाडा में नौकरी मिल सकती थी लेकिन इरम भारत में ही काम करना चाहती थी इस वजह से वापस लौट आईं। फिलहाल उनके पास गो एयर और इंडिगो की तरफ से जाॅब आॅफर मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि 30 साल की इरम हबीब जल्द ही इंडिगो की विमान उड़ाती हुई नजर आ सकती हैं। 

 

Todays Beets: