Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी और पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी और पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

नई दिल्ली/फरीदाबाद । कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीब और हरियाणा के तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर समेत उनके कुछ समर्थकों के घर बुधवार सुबह बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की कार्रवाई की है । यह छापेमारी पूर्व विधायक के पैतृक गांव भुआपुर और सेक्टर 17 स्थित उनके निवास के अलावा उनके कई समर्थकों के यहां हुई है । आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ कई जगहों पर इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस समय आयकर विभाग की टीम इन लोगों के घरों से बरामद दस्तावेजों को खंगाल रही है । ऐसा कहा जा रहा है कि आयक विभाग ने ललित नागर को नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से ये छापेमारी की गई ।

मिली जानकारी के अनुसार , आयकर विभाग ने बुधवार सुबह तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के घर पर छापेमारी की । इस दौरान आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके दूसरे ठिकानों और उनके कुछ समर्थकों के घर पर भी एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । इस समय विभाग की टीम उनके घर में दस्तावेजों और सामान की गहनता से जांच में जुटी हुई है ।


ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर ही है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं । ललित नागर का कहना है कि पहले भी दो बार इस तरह की छापेमारी की जा चुकी है और आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है ।बहरहाल, इस बारे में अभी तक आयकर विभाग की ओर से कोई बयान नहीं आया है । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद शाम तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान आए । 

Todays Beets: