Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जयपुर सरकार पर संकट LIVE - कांग्रेसी सचिन पायलट को मनाने में अभी भी जुटे, विधायक दल की बैठक फिर टली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जयपुर सरकार पर संकट LIVE - कांग्रेसी सचिन पायलट को मनाने में अभी भी जुटे, विधायक दल की बैठक फिर टली

जयपुर । राजस्थान सरकार पर छाए काले बादल भले ही हल्के हो गए हों , लेकिन अभी भी ये आफत पूरी तरह से टली नहीं है । जहां एक ओर सीएम अशोक गहलोत अपना शक्ति प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं , वहीं दिल्ली में जमे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को अभी भी मनाने की कवायद की जा रही हैं । पार्टी ने नेताओं ने एक बार फिर से सचिन पायलट को मंगलवार सुबह होने वाली विधायक दल की बैठक में आने के लिए कहा था , लेकिन सुबह 10 बजे शुरू होने वाली यह बैठक अभी भी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में अब सचिन पायलट के आगामी फैसले को लेकर इंतजार किया जा रहा है , आखिर उपमुख्यमंत्री क्या फैसला लेंगे । 

सचिन पायलट से फिर की अपील

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने के लिए सचिन पायलट समेत उनके समर्थकों को न्योता दिया गया है , लेकिन अभी भी इस पूरे मामले पर संशय से बादल छाए हुए हैं कि सचिन पायलट आएंगे कि नहीं । हालांकि आसार कम ही हैं कि सचिन पायलट इस बैठक में शामिल हों। उनके समर्थकों का कहना है कि दिल्ली में पार्टी आलाकमान ने इस मामले को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है । वो अभी भी अशोक गहलोत के शक्ति परीक्षण पर विश्वास कर रहे हैं। हालांकि इससे इतर कांग्रेसी नेता अविनाश पांडे ने सचिन पायलट से बैठक में आने की अपील की है । उन्होंने ट्वीट किया कि मैं श्री सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं कि वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों । कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथ मज़बूत करें ।

पायलट समर्थकों को है संशय

अब भले ही कांग्रेसी नेता सचिन पायलट को इस तरह विधायक दल की बैठक में आने का न्योता दे रहे हैं , लेकिन पायलट समर्थकों का कहना है कि हमें अभी भी पार्टी आलाकमान की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उनकी बातों को सुना जाएगा । जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट सीएम बदलने की मांग पर अड़े हैं । पायलट के करीबी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को हमारी चिंताओं के बारे में पता है, हम इंतजार कर रहे हैं कि कब उसपर एक्शन शुरू होगा ।


मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं पायलट

बगावती तेवर अपनाने के साथ ही पिछले तीन दिनों से सचिन पायलट मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं । उन्होंने अभी तक सीधे मीडिया से कोई संवाद नहीं किया है । वह अपना बात अपने नेताओं के द्वारा ही कह रहे हैं। सचिन पायलट राज्य में सीएम पद पर अशोक गहलोत को हटाने की जिद पर अड़े बताए जा रहे हैं । इस सबके बीच अब वह पार्टी आलाकमान के रुख का इंतजार कर रहे हैं। 

गहलोत के लिए अभी भी राह आसान नहीं

भले ही सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर मीडिया के सामने विधायकों की परेड़ करवाई हो , लेकिन उनके 109 विधायकों के समर्थन के दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं । असल में अभी भी कई कांग्रेसी विधायक गहलोत के संपर्क में नहीं है । ये लोग सचिन पायलट से लगातार संपर्क में हैं और उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं । अगर सचिन पायलट सरकार गिराने पर अड़ते हैं , तो गहलोत सरकार के लिए परेशानी खड़ी होना तय है । 

Todays Beets: