Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शराब की बिक्री बंद होने से आबकारी विभाग के पास सैलरी देने का पैसा नहीं, मंत्री को पीएम से राहत की उम्मीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शराब की बिक्री बंद होने से आबकारी विभाग के पास सैलरी देने का पैसा नहीं, मंत्री को पीएम से राहत की उम्मीद

बेंगलुरु । कोरोना महामारी के बीच देश में पिछले 35 दिनों से लॉकडाउन जारी है । देश का पूरी दुनिया इस समय ठहरी हुई है , जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक मंदी भी शुरू हो गई है । भारत भी इससे अछूता नहीं है । भारत में भी आर्थिक चुनौतियां सामने आने लगी हैं। देश में उद्योगों और मल्टीनेशनल कंपनियों ने इस मंदी के चलते अपने स्टाफ को निकालना शुरू कर दिया है । इस सबके बीच खबर कर्नाटक के आबकारी विभाग की सामने आई है , जहां हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि अब विभाग के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक का फंड नहीं है । राज्य के आबकारी मंत्री एच. नागेश ने इस स्थिति पर काफी चिंता जताते हुए कहा है कि विभाग के हालात काफी नाजुक हैं और सैलरी व दूसरे खर्चे उठाने तक के लिये पैसा नहीं बचा है । 

विदित हो कि देश में गत 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है । तब से अब तक देश में शराब की बिक्री बंद है । देश के सभी राज्यों में बार और पब भी बंद हैं । ऐसे में शराब की बिक्री बंद होने से कर्नाटक सरकार को हर महीने 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है । आबकारी मंत्री नागेश ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी इस संबंध में जानकारी दी है । आबकारी मंत्री ने बताया, 'मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि 3 मई के बाद हमें थोड़ी छूट देनी चाहिये । सीएम ने मुझसे कहा है कि हालात देखेंगे और फिर कोई फैसला लिया जाएगा । सीएम ने भी दुकानें खोलने में रूचि दिखाई है , क्योंकि हमें सैलरी देने और दूसरे खर्चों के लिये पैसों की जरूरत है । हमारा खजाना खाली हो गया है , मुझे यकीन है कि राहत दी जायेगी । 


हालांकि सोमवार को पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कर्नाटक में यथास्थिति जारी रखने का फैसला लिया है । यानी प्रदेश में अभी शराब की दुकानें नहीं खुलने जा रही हैं। लेकिन प्रदेश के लोगों के साथ अब मंत्रियों को भी लॉकडाउन 2 खत्म होने के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है । 

Todays Beets: