Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला - अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करने की घोषणा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला - अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करने की घोषणा 

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है । उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी (परमानेंट) करने की घोषणा की है ।   केजरीवाल जल्द ऐसे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी का प्रमाण पत्र देंगे । आपको बता दें कि दिल्ली जल बोर्ट के अस्थायी कर्मचारी लंबे समय से अपनी नौकरी नियमित करने की मांग कर रहे थे । केजरीवाल ने इस दौरान ऐसे कर्मचारियों से कहा - आप लोगों को पुरानी

विचारधारों को तोड़ना होगा और स्थायी होने पर पहले से बेहतर और ज्यादा काम करना है ।मैं तो चाहता हूं कि दिल्ली के सभी विभागों में पक्के कर्मचारी हो, लेकिन हमारी शक्ति सीमित है, लेकिन हम केंद्र से बात करेंगे।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा - आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 7 साल में काफी काम किए हैं, जिसकी चर्चा देश में भी हो रही है और विदेश में भी हो रही है । इतनी ज्यादा संख्या में अस्थायी कर्मचारियों को पहली बार पक्का किया जा रहा है । 


केजरीवाल ने कहा, 'मेरा कहना है कि सरकारी कर्मचारी जितना काम करते हैं, वो सरकार नहीं करती । कर्मचारी की मदद से ही काम हो पाता है । आज जो ये कर्मचारी पक्का होने के बाद दिल से काम करेंगे और बेहतर काम करेंगे, क्योंकि अब इनको ये नहीं लगेगा कि हम अस्थाई कर्मचारी हैं और हमारा क्या होगा । 

वह बोले - जब हम दिल्ली की सत्ता में आए तो यहां के स्कूलों की हालत बहुत खराब थी , ऐसा कहा जाता था कि स्कूलों का निजीकरण कर दो । हालांकि हमने कहा था कि अगर सरकार चाहे तो स्कूल और अस्पताल दोनों ही चला सकती है । अगर कोई सरकार ऐसा न कर पाए तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए । शिक्षकों की वजह से दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई और उन्होंने कमाल किया ।  अस्पतालों में जो काम हुआ वो डॉक्टर और नर्सेस की वजह से ही हुआ है। 

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार भी तंज कसा । बोले - हमारे हाथ में बहुत कुछ नहीं है, कई चीजों के लिए केंद्र सरकार से इजाजत लेनी होती है । दिल्ली जल बोर्ड पर हमारा अधिकार है , इसलिए हम यह कर पाए । आज 700 कर्मचारियों को पक्का कर रहे हैं । 

Todays Beets: