Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - CM केजरीवाल का ऐलान , मेट्रो और DTC में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा, सक्षम महिलाएं टिकट लेकर करें यात्रा

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - CM केजरीवाल का ऐलान , मेट्रो और DTC में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा, सक्षम महिलाएं टिकट लेकर करें यात्रा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और DTC में महिलाओं की यात्रा को फ्री कर दिया है । हालांकि उन्होंने साथ ही साफ भी किया कि जो महिलाएं बस और मेट्रो का टिकट लेने में सक्षम हैं वो टिकट लें, इससे दूसरे लोगों को लाभ मिल सकेगा । दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता करते हुए केजरीवाल ने इसका ऐलान किया । इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं । सार्वजनिक परिवहन को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सबसे सुरक्षित माना गया है , इसलिए यह फैसले लिए गए हैं। केजरीवाल बोले - अधिकारियों को 1 हफ्ते का वक्त दिया गया है कि इसे कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है, जनता से सुझाव मांगे गए हैं ।

गुजरात में भाजपा विधायक बोले- मुझसे जोश में गलती हो गई , मुझे माफ कर दिजिए , पीड़िता बोली - मोदी जी ये है आपका बेटी बचाओ अभियान

केजरीवाल ने इस दौरान कहा - दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा देगी, जिससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके । महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी । उन्होंने कहा कि इस समय बसों और मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसदी महिलाएं होती हैं ।

दुर्घटना में घायल तेजप्रताप यादव को देखने पहुंची सास पूर्णिमा राय, कहा- दामाद जी अब ठीक हैं, डॉक्टर ने आराम को कहा


इसके मुताबिक मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा जबकि करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा। अनुमान है कि महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में इस योजना को लागू करने में सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

CBI की विशेष अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को दिया झटका , इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति नहीं मिली

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई साल से कोशिश हो रही है, जिसके तहत डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर  दिया था, 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है । उन्होंने कहा . केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से कैमरे लगेंगे और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है।

 

Todays Beets: