Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी - दो से ज्यादा बच्चे हैं तो न प्रमोशन - न सरकारी नौकरी, पढ़ें योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी - दो से ज्यादा बच्चे हैं तो न प्रमोशन - न सरकारी नौकरी, पढ़ें योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्मयंत्री योगी ने नई जनसंख्या नियंत्रण नीति  (New Population Policy) लाने का ऐलान कर सियासत गर्मा दी है । सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि आगामी अगस्त के दूसरे हफ्ते में इसके मसौदे को सदन में पेश किया जाएगा । इस समय डॉफ्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है । हालांकि इस नई जनसंख्या नीति के मसौदे के के अनुसार , आने वाले समय में राज्य में उन लोगों को लाभ होगा , जिनके दो बच्चे हैं । नए प्रस्तावित कानून के तहत दो से अधिक बच्चों के पिता को किसी भी सरकारी सब्सिडी या किसी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा । इस पॉलिसी को लेकर राज्य विधि आयोग ने 19 जुलाई तक आम जनता से राय मांगी है ।   

नहीं कर सकेंगे सरकारी नौकरी का आवेदन 

डाफ्ट को लेकर सामने आया है कि जिन लोगों के दो से ज्यादा बच्चे होंगे ऐसे लोग किसी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे । इतना ही नहीं ऐसे लोग स्थानीय निकाय चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे । यूपी विधि आयोग के चेयरमैन आदित्यनाथ मित्तल ने बताया कि जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं ऐसे लोगों का राशन कार्ड सिर्फ चार सदस्यों तक सीमित होगा और वो किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी भी नहीं ले सकेगा । 

संत समाज ने किया स्वागत

सीएम योगी की इस पहल का देश के संत समाज ने स्वागत किया है । जनसंख्या को लेकर योगी सरकार के इस जागरुकता अभियान को लेकर भी संत समाज ने योगी सरकार की जमकर सराहना की है । संत समाज का कहना है कि इस समय देश में एक धर्म को शिक्षित करने की ज्यादा जरूरत है । साध्वी गितांबा तीर्थ ने भी कहा कि सरकार का ये सराहनीय कदम है,  लेकिन देश में एक कॉम ऐसी है जो 2-3 शादी करती है । वह किसी नियम को नहीं मानती और कई बच्चे पैदा करती है । इसलिए बिना उनको शिक्षित किए ऐसा करना संभव नहीं है । 


'टोपी से टाई की तरफ लाना होगा 

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने भी अपनी टिप्पणी दी है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी को लागू किया जाना बेहद जरूरी है । भाजपा मुसलमानों को टोपी से टाई की तरफ ले जाना चाहती है । लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने । इसी मकसद से ओवैसी बहराइच आ रहे हैं । मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले हैदराबाद और तेलंगाना को संभालें, और तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद करें।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड प्रवक्ता बोले कानून सही, लेकिन...

इस मसौदे को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून सही है । मैं बचपन से यह नारा सुनता आ रहा हूं कि हम दो और हमारे दो. लेकिन इस पर अमल इसलिए नहीं हो सकता लेकिन प्रेक्टिकली ऐसा मुमकिन नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर इस मसौदे की आड़े में सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है तो यह गलत है मैं इसका विरोध करता हूं ।  

Todays Beets: