Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना संक्रमित , रिम्स अधीक्षक ने शासन को रिपोर्ट भेजी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना संक्रमित , रिम्स अधीक्षक ने शासन को रिपोर्ट भेजी

रांची । राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर एक खबर सामने आई है । सूचना मिली है कि रांची में लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । खुद लालू यादव इस समय रांची रिम्स के 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले में रखे गए हैं । ये जवान इस बंगले के बाहर तैनात थे । इस सूचना के बाद रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने कहा कि सभी कोरोना संक्रमित जवानों को अब इलाज के लिए अस्पताल में भेजा जाएगा । सभी जवानों ने तत्काल प्रभाव से उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया है। इसके संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है । 

विदित हो कि पिछले दिनों 5 अगस्त को लालू यादव को रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था । बताया गया था कि सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें यहां शिफ्ट किया गया था । 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स प्राइवेट वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित है, जबकि कोविड के मरीजों का इलाज करने के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है । वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे । 


इस बीच रिम्स के अधीक्षक ने कहा कि लालू यादव को संक्रमण से बचाने के लिए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं । लालू यादव के डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल संक्रमण से भरा था । इसलिए उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रिम्स प्रशासन को भेजा गया था । इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन से भी मंजूरी मिल गई थी ।

 

Todays Beets: