Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लालू को दिल्ली एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी , तेजस्वी बोले - फेफड़ों में भर गया पानी , मेडिकल बोर्ड लेगा फैसला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लालू को दिल्ली एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी , तेजस्वी बोले - फेफड़ों में भर गया पानी , मेडिकल बोर्ड लेगा फैसला

रांची । राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है । इस सबके चलते अब उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है । शुक्रवार रात बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी , बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती ने उनसे मुलाकात की । इसके बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है । उनका चेहरा भी फूल गया है । उनकी हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है । हालांकि इस मामले में अभी मेडिकल बोर्ड को फैसला लेना है । 

बता दें कि चारा घोटाले समेत कुछ मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव इन दिनों तबीयत खराब होने पर रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं , लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत सही नहीं बताई जा रही है । 


इसी क्रम में लालू के परिजनों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की । इससे पहले तेजस्वी ने बताया था कि उनके पिता को निमोनिया हो गया है , जो इस उम्र में ठीक नहीं है । इसके बाद उन्होंने शनिवार को जानकारी दी है कि उनके पिता के फेफड़ों में पानी भर गया है । ऐसे में उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है । अभी मेडिकल बोर्ड इस बारे में अपनी रिपोर्ट देगा , जो जेल प्रशासन को देनी होगी । इसके बाद ही उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकेगा । 

उन्होंने कहा कि परिवार के लोग उनके बेहतर इलाज के लिए बात कर रहे हैं , लेकिन अभी रिम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा रिपोर्ट नहीं आई है । इसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा । 

Todays Beets: