Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेल से लालू का भाजपा विधायक को फोन , हमारा साथ दो , हम तुम्हें मंत्री बनाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेल से लालू का भाजपा विधायक को फोन , हमारा साथ दो , हम तुम्हें मंत्री बनाएंगे

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अब बुधवार को विधानसभा स्पीकर के चुनाव के लिए सदन में हंगामा हो रहा है । असल में हंगामे का एक कारण भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो को जारी करना है , जिसमें लालू यादव भाजपा नेता लल्लन पासवान को विधानसभा स्पीकर की वोटिंग में शामिल न होने की बात कह रहे हैं । इतना ही नहीं लालू उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि सरकार को तो वह जल्द गिरा देंगे और उऩके आज साथ देने पर वह बाद में उन्हें मंत्री बनाएंगे । इस मामले में विधायक पासवान ने कहा कि जब लालू का फोन आया था तब वह सुशील मोदी के ही घर पर थे और उऩ्हें बता दिया था कि वह अपनी पार्टी के साथ हैं। 

बता दें कि भाजपा की ओर से एक ऑडियो टेप जारी किया गया है , जिसमें चारा घोटाले समेत अन्य मामलों में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव भाजपा विधायक लल्लन सिंह को विधानसभा स्पीकर के चुनाव से अनुपस्थित होने के बदले उन्हें मंत्री बनाने का लालच देते सुनाई दे रहे हैं । 

सुशील मोदी की ओर से ऑडियो जारी कर दावा किया गया है कि लालू यादव ने जेल से भाजपा विधायक लल्लन पासवान को फोन किया, मंत्री पद का लालच देते हुए कहा कि वह स्पीकर चुनाव के वक्त अनुपस्थित हो जाएं।  बोल दें कि कोरोना हो गया है । जवाब में बीजेपी विधायक की ओर से कहा गया है कि वो पार्टी में हैं, ऐसे में दिक्कत होगी ।


इस खुलासे के बाद लल्लन यादव का कहना है कि जब फोन आया तब वो सुशील मोदी के साथ ही थे । ऐसे में जब उनके पीए ने लालू यादव के फोन की जानकारी दी, तो वो हैरान हुए । लेकिन उन्होंने बाद में बात की ।

इस घटनाक्रम के बाद भाजपा विधायक नीरज सिंह ने मांग की है कि लालू यादव को रांची से शिफ्ट करके तिहाड़ जेल में भेज देना चाहिए । हालांकि, राजद की ओर से कहा गया है कि सुशील मोदी का आरोप बेबुनियाद है और काफी लोग लालू यादव की आवाज निकाल सकते हैं ।

Todays Beets: