Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

AIIMS में भर्ती लालू यादव को भगवतगीता के पाठ करने - सुनने से रोका गया , तेज प्रताप बोले - महापाप की कीमत चुकानी होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
AIIMS में भर्ती लालू यादव को भगवतगीता के पाठ करने - सुनने से रोका गया , तेज प्रताप बोले - महापाप की कीमत चुकानी होगी

नई दिल्ली/ पटना  । राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं । पिछले दिनों ज्यादा तबीतय खराब होने पर उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया था , जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को पूरी तरह ठीक नहीं बताया था । इस सबके बीच उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है । असल में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद यादव को एम्स (AIIMS) में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनन से रोका गया है । ऐसा करने वालों को महापाप लगेगा और उन्हें इसकी कीमत यहीं चुकानी होगी ।

जानें क्या लिखा तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है- "पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी ।


हालत में आ रहा सुधार

विदित हो कि पिछले दिनों तबीयत बिगडने पर लालू को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया था , लेकिन अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है । उनकी तबीयत को लेकर लगातार उनके बेट तेजस्वी यादव व बेटी मीसा भारती लगातार अपडेट भी दे रही हैं ।  इस बीच तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर उन्हें भागवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोकने की जानकारी दी है ।

कमरे में शिफ्ट किया  गया 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव को तबीतय बेहद खराब होने पर एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था , जहां उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया था , लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है , जिसके चलते उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है । सोमवार को शरद यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य के बारे में बताया था ।

Todays Beets: