Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा अध्यक्ष बोले - समाज में ब्राह्मण सर्वश्रेष्ठ , कांग्रेस - बसपा ने बयान की जमकर की निंदा , कह दिया कुछ ऐसा

अंग्वाल संवाददाता
लोकसभा अध्यक्ष बोले - समाज में ब्राह्मण सर्वश्रेष्ठ , कांग्रेस - बसपा ने बयान की जमकर की निंदा , कह दिया कुछ ऐसा

कोटा । लोकसभा के दमदार और दबंग दिखने वाले अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को ब्राह्मणों को समाज में सर्वश्रेष्ठ करार दिया । उन्होंने कहा - यह स्थान उन्हें त्याग और तपस्या के चलते मिला है । यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है.हालांकि लोकसभा अध्यक्ष के इस बयान के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने कई सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।  ओम बिड़ला के बयान पर सवाल खड़े होने लगे हैं । कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जाति के आधार पर किसी को भी छोटा बड़ा नहीं माना जा सकता है । 

विदित हो कि राजस्थान के कोटा में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने एक ट्वीट किया । इसमें उन्होंने लिखा -  समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है । यह स्थान उनकी त्याग और तपस्या का परिणाम है. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है । 


उनके इस बयान पर कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने कड़ी निंदा की है । उन्होंने कहा - जाति के आधार पर किसी को छोटा-बड़ा नहीं घोषित कर सकते । जाति और जन्म के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर कोई श्रेष्ठ होता है । लोकसभा स्पीकर का बयान गलत मानसिकता का नतीजा है ।  योग्यता से लोग प्रेरणास्त्रोत बनते हैं न की जाति से ।

वहीं बसपा के राज्यसभा सांसद वीर सिंह ने भी लोकसभा अध्यक्ष के बयान का विरोध किया । वह बोले - जाति के आधार पर समाज में कोई सर्वश्रेष्ठ नहीं होता है बल्कि उसका कर्म उसे श्रेष्ठ बनाता है । ब्राह्मण को जन्म के आधार पर समाज का मार्गदर्शक नहीं बताया जाना चाहिए, क्योंकि ब्राह्मण वो होता है, जो शिक्षित और काबिल होता है । डॉ. भीमराव अंबेडकर बहुत पड़े लिखे थे,उन्होंने समाज और देश को मार्ग दिखाया इसीलिए वह श्रेष्ठ थे । ऐसे में जन्म से किसी को ब्राह्मण नहीं बताया जाना चाहिए । 

 

Todays Beets: