Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CBI जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने दिया इस्तीफा , दिलीप पाटिल नए गृहमंत्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CBI जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने दिया इस्तीफा , दिलीप पाटिल नए गृहमंत्री

मुंबई । महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार दोपहर उस समय हलचल मच गई , जब बांबे हाईकोर्ट ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली केस में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए । इस सबके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर अब भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घेरा है । केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनिल देशमुख ने इस्तीफे का फैसला भी उद्धव ठाकरे से नहीं, बल्कि शरद पवार से पूछकर लिया। इस पूरे मामले में उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं । इससे इतर , महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री अब दिलीप वलसे पाटिल होंगे । 

विदित हो कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर होटलों से वसूली करवाने के लिए कहने संबंधी आरोप लगाए हैं , जिसके बाद बांबे हाईकोर्ट में परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई । कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच करने के लिए कहते हुए 15 दिनों में जांच शुरू करने और रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है । 

इस सारे घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल है । वहीं इस हो हल्ले के बीच एनसीपी की हाई लेवल मीटिंग के बाद अनिल देशमुख ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । 

अब इस मामले में भाजपा उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गई है । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच मुंबई की पुलिस नहीं कर सकती थी, इसीलिए अब सीबीआई इसकी जांच करेगी । उन्होंने जोर देकर पूछा कि उद्धव ठाकरे में नैतिकता है कि नहीं? क्योंकि अनिल देशमुख ने इस्तीफे का आधार नैतिकता को बताया है. सवाल तो उद्धव ठाकरे पर भी उठेंगे । 


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनिल देशमुख के पद पर रहके मुंबई पुलिस जांच नहीं कर पाती ,  जबकि हम शुरू से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे । उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख से हर कोई इस्तीफा मांग रहा था, लेकिन वो दे नहीं रहे थे । आज तो कमाल हो गया कि उन्होंने शरद पवार से सहमति ली और इस्तीफा दे दिया ।  उन्होंने सवाल उठाया कि उद्धव ठाकरे मुंह कब खोलेंगे? 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी सही से जांच हो. ये महाअघाड़ी नहीं वसूली अघाड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि अनिल देशमुख ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं. क्या उद्धव जी आपकी कोई नैतिकता है कि नहीं।

 

Todays Beets: