Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में फिर जहरीली शऱाब का कहर , दो जिलों में 24 लोगों की मौत , कई की रोशनी गई , कई गंभीर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में फिर जहरीली शऱाब का कहर , दो जिलों में 24 लोगों की मौत , कई की रोशनी गई , कई गंभीर

मुजफ्फरपुर । बिहार में एक बार फिर से दीपावली के दौरान लोगों पर जहरीली शराब का कहर बरपा है । राज्य के दो जिलों गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से जहां 24 लोगों की मौत हो गई है , वहीं कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। इतना ही नहीं इस जहरीली शराब का सेवन करने वाले कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है । इस खबर के बाद से प्रशासन में जहां अफरातफरी मची हुई है । वहीं एक बार फिर से विपक्ष ने नीतिश कुमार सरकार पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं । हालांकि दोनों जिलों का प्रशासन इस मौतों पर चुप है और इन मौतों को रहस्यमय मौत बता रहा है ।

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से बिहार के गोपालगंज और चपारण में जहरीली शराब ने अपनी चपेट में लोगों को लेना शुरू कर दिया है । ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को चंपारण के बेतिया गांव में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई । वहीं इस आफत ने गोपालगंज में 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है । 

खास बात ये भी है कि इस जहरीली शराब का सेवन करने से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है । वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है । हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि मौत रहस्यमय तरीके से हुई हैं । लोगों ने कई मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है । जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती , तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता । फिलहाल कुछ टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं । 


हालांकि गांववालों का कहना है कि तेलहुआ गांव में मरने वाले लोगों ने शराब पी थी , जो जहरीली निकली , इसी के चलते उनकी मौत हुई है । वहीं आंकड़े बताते हैं कि इस साल में 31 अक्तूबर तक सिवान , रोहतास , पश्चिम चपारण , मुजफ्फरपुर , सीवान     और नवादा में 70 लोगों की मौत अब तक ऐसी जहरीली शराब के पीने से हो गई है । 

 

Todays Beets: