Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेरठ में दबंगई दिखाते दरोगा को भाजपा पार्षद ने जमकर पीटा, होटल में महिला अधिवक्ता से साथ नशे में कर रहे थे हंगामा

अंग्वाल संवाददाता
मेरठ में दबंगई दिखाते दरोगा को भाजपा पार्षद ने जमकर पीटा, होटल में महिला अधिवक्ता से साथ नशे में कर रहे थे हंगामा

मेरठ। यूपी पुलिस की दबंगई के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन नशे में धुत्त होकर एक होटल में खाना खाने के बाद पैसे देने को लेकर हुए विवाद में दरोगा की जमकर धुनाई हो गई। इस दौरान दरोगा के साथ एक महिला अधिवक्ता भी थी। इन दोनों ने खाना खाने के बाद होटल के कर्मचारियों के साथ काफी गाली गलौज की। नशे में जब महिला अधिवक्ता ने दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर होटल मालिक पर तान दी तो होटल मालिक ने दरोगा की जमकर पिटाई कर डाली। दरोगा को पिटता देख महिला अधिवक्ता वहां से भाग खड़ी हुई। इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

घटना शुक्रवार रात मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। आरोप है कि अधिवक्ता दीप्ति चौधरी रात में मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज के साथ कंकरखेड़ा बाईपास स्थित होटल में खाना खाने पहुंची। इस दौरान नशे में धुत होकर उन्होंने होटल के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की फिर उनके साथ मारपीट की।  महिला इतने नशे में थी कि उसने दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर होटल मालिक पर तान दी। इसके बाद मामला बढ़ा और होटल मालिक ने दरोगा को जमकर पीट दिया। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने लेकर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

असल में होटल भाजपा पार्षद मनीष चौधरी का है। इस मारपीट का एक शख्स ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

 

वहीं पुलिस आरोपी महिला का मेडिकल कराने के लिए जब जिला अस्पातल पहुंची, तो महिला वहां भी डॉक्टरों से भिड़ गई। दरोगा का भी मेडिकल करवाया गया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। बहरहाल , दरोगा पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है।

उधर, भाजपा पार्षद मनीष चौधरी ने बताया कि दरोगा और उसकी मित्र पूरी तरह नशे में धुत थे। कुर्सियों पर बैठते ही उन्होंने गाली-गलौंच शुरू कर दी। दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाया। दरोगा की अंटी में लगी पिस्टल को देखकर कर्मचारियों ने पास जाने तक की हिम्मत नहीं की । सूचना के बाद वो जैसे ही होटल पहुंचें तो दरोगा की महिला मित्र ने उनके साथ भी बदसलूकी की।

बहरहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, दरोगा और महिला अधिवक्ता की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Todays Beets: