Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता बनर्जी से ''पंगा'' लेने वाले के भाई- पिता को मिली Y प्लस सिक्योरिटी , गृहमंत्रालय ने जारी किया आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता बनर्जी से

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सरेआम ''पंगा'' लेने वाले उनके पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी के पिता और भाई की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय ने आदेश जारी किया है । MHA की ओर से जारी एक आदेश में सुवेंदु अधिकारी के पिता दिव्येंदु अधिकारी (Dibyendu Adhikari) और भाई व लोकसभा सांसद शिशिर कुमार अधिकारी (Sisir Kumar Adhikari) को Y प्लस सुरक्षा दे दी है । हाल के दिनों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद राज्य में भाजपा उम्मीदवारों और अन्य के साथ हुई हिंसा के बाद अब भाजपा ने भी कुछ लोगों की सुरक्षा की मांग की थी । 

बता दें कि भले ही इस बार के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने ने दमदार प्रदर्शन किया हो , लेकिन कभी ममता के करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा में आकर दीदी'' के खिलाफ ही हल्ला बोल दिया था । इतना ही नहीं भले ही दीदी ने कई सीटों पर भाजपा को मात दी हो , लेकिन सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को उनकी नंदीग्राम सीट से हरा दिया । 

ममता बनर्जी को उनकी पसंदीदा सीट से हराने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने भली ही टीएमसी को बड़ी चुनौती दी हो , लेकिन चुनावों बाद हुई हिंसा को लेकर भाजपा अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने वाले शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई और पिता को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दे दी है । सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) को दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है । 


आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में कई जगहों पर हिंसा हुई है । कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए थे, जिसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर लगा था । इतना ही नहीं चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा और करीब 16 भाजपा कार्यकर्ताओं की बुरी तरह हत्या करने के मामले को लेकर एक अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए इस हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से करवाने की मांग की है । इस याचिका में हत्या का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है ।

 

Todays Beets: