Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को लगाई फटकार , CO कैंट को धमकी देने पर किया था तलब 

अंग्वाल संवाददाता
CM योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को लगाई फटकार , CO कैंट को धमकी देने पर किया था तलब 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह को उनका एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद तलब किया है । इस ऑडियो क्लिप में स्वाति सिंह लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह को धमकाती नजर आ रही हैं । सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस वायरल ऑडियो के बाद मंत्री स्वाति सिंह को मिलकर जमकर फटकार लगाई । इतना ही नहीं सीएम ने मंत्री के व्यवहार पर खासी नाराजगी भी जताई है । वहीं, सीएम योगी ने इस वायरल ऑडियो से संबंधित रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मांगी है । 

बता दें कि मंत्री स्वाति सिंह के वायरल ऑडियो में कथित तौर पर अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जताई थी । बता दें कि अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था । इस दौरान मंत्री स्वाति और सीओ के बीच फोन पर हुई बातचीत वायरल हो रही है । वायरल हो रही ऑडियो के मुताबिक एक शख्स सीओ को फोन कर कहता है कि मंत्री स्वाति सिंह बात करेंगीं।  इसके बाद स्वाति सिंह बात करती हैं । वही सीओ से कहती है - सीओ साहब, क्या आपने अंसल पर कोई एफआईआर लिखी है । इस पर सीओ हां कहते हैं। इस पर स्वाति सिंह गुस्सा होते हुए कहती हैं ,  क्यों लिखी आपने ।  क्या आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर लिखा नहीं जाएगा ।  फर्जी एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर । 

इस पर सीओ कहते हैं कि  वो तो जांच करके एफआईआर लिखी गई है । इस पर मंत्री स्वाति सिंग गुस्सा में फिर कहती हैं -कौन सी जांच हो गई भाई । इतना हाईप्रोफाइल केस है. जांच चल रही है, सीएम साहब तक के संज्ञान में चीजें हैं । आप ने कौन सी जांच कर दी, चार दिन आए हुए हुआ आपको । 


स्वाति सिंह की इस नाराजगी पर सीओ कहते हैं पहले की एप्लीकेशन है न, पांच-छह महीने पहले की । इस पर स्वाति सिंह कहती हैं - अरे फर्जी है यह सब, खत्म कीजिए इसको । एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो, ठीक है । मैं गलत काम नहीं बोलती हूं. पता कर लीजिएगा ।

इस बातचीत का ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहा है ।  मंत्री स्वाति सिंह के एक कथित ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खासी नाराजगी जताई है । खबरों के अनुसार , सीएम ने मंत्री को तलब करने के बाद करीब 15 मिनट तक फटकारा । इस दौरान सीएम ने कहा कि अपराधियों को श्रय देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 

 

Todays Beets: