Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कमलनाथ सरकार में मंत्री बोले- देश में लोकतंत्र है , शराब पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कमलनाथ सरकार में मंत्री बोले- देश में लोकतंत्र है , शराब पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए

भोपाल । भले ही देश के कई राज्यों में शराबबंदी की मांग उठ रही हो , बिहार-गुजरात के साथ ही कुछ अन्य राज्य अपने यहां भी शराबबंदी को लेकर विचार कर रहे हों , मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्री का बयान कुछ और ही आया है । असल में कमलनाथ सरकार के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह भोपाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा - देश में पीने वालों पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए, क्योंकि कोई किसी को जबरस्ती शराब नहीं पिलाता है । असल में मंत्री जी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मध्यप्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ने जा रही है । कमलनाथ सरकार ने शराब ठेकेदारों को शहरी और ग्रामीण इलाके में उप दुकान खोलने की सशुल्क अनुमति देने का प्रावधान किया है । इसी मुद्दे पर बात करते हुए सहकारिता मंत्री से यह बयान दिया।

गोविंद सिंह ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, देश में हर आदमी स्वतंत्र है । हर आदमी को अपनी इच्छा से खाने का और पीने का अधिकार है । हम इस पर कोई प्रतिबंध नहीं चाहते । इसलिए जिनको नहीं पीना उनको कोई जबरदस्ती तो पिलाता नहीं है।


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा - अब जिनको पीना है, शौक करना है वे करें । जैसे हमारे एक मित्र कहते हैं जब तक हम एक पेग ना ले लें तब तक हम ठीक ही नहीं रहते । रात में बैचेनी रहती है, दिनभर हमें परेशानी रहती है । वो रात में केवल एक पैग पीते हैं और उससे अच्छी नींद आती हैं और दिन भर फुर्ती से काम करते हैं। 

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने उप-दुकान खोलने का फैसला शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और राजस्व नुकसान की भरपाई करने के मकसद से उठाया है । हालांकि बीजेपी इसका कड़ा विरोध कर रही है और सरकार से फैसला वापस लेने की चेतावनी भी दे चुकी है । 

Todays Beets: