Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - आरे में बवाल के बीच 800 पेड़ कटे , इलाके में धारा 144 लागू , कई लोग हिरासत में लिए गए

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - आरे में बवाल के बीच 800 पेड़ कटे , इलाके में धारा 144 लागू , कई लोग हिरासत में लिए गए

मुंबई । आखिरकार बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई के आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने संबंधी सभी याचिका को खारिज कर दिया , जिसके बाद शुक्रवार रात इलाके में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर पेड़ो की कटाई का काम शुरू हो गयी । हालांकि इसके विरोध को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में युवाओं ने मेट्रो की रेल साइट पर जाकर नारेबाजी की । वहीं ऐतिहातन पुलिस प्रशासन ने आरे इलाके की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बेरिकेडिंग लगाई है । वहीं इस मुद्दे पर कई हस्तियों ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सड़कों पर फिर से उतरने की चेतावनी दी है । वहीं अमिताभ बच्चन समेत अक्षय कुमार जैसे अभिनेता इस मेट्रो प्रोजेक्ट के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। 

विदित हो कि आरे इलाके में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भारी विरोध हो रहा है । ब़ड़ी संख्या में लोग इस मामले को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर देख रहे हैं। इस क्षेत्र में अभी तक 800 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं । हालांकि पेड़ काटे जाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरे क्षेत्र को जंगल घोषित किए जाने की मांग की थी, लेकिन अब कोर्ट ने ऐसी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है । 


इस सब के बाद शुक्रवार देर रात एक बार फिर से पेड़ काटने का काम शुरू हो गया है ।  पेड़ काटने के लिए और भी मशीन्स साइट पर मंगवाई गई है । . दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है । इलाके के 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है । वहीं इस मुद्दे को लेकर हंगामा करते करीब 150 लोगों को शुक्रवार रात पुलिस ने हिरासत में भी लिया । जिस इलाके में काम किया जा रहा है , वहां मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई ।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की, वहीं कुछ लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई है। इस सब हंगामे के बीच शनिवार को आरे में धारा 144 लागू कर दी गई है ।  मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज की है । आईपीसी की धारा 353 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।  

Todays Beets: