Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई में सब पानी- पानी , देर रात मूसलाधार बारिश से लैंड स्लाइड , 10 लोगों की मौत , कई मलबे में दबे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई में सब पानी- पानी , देर रात मूसलाधार बारिश से लैंड स्लाइड ,  10 लोगों की मौत , कई मलबे में दबे

मुंबई । दिल्ली एनसीआर के लोग जहां मानसून की बारिश को तरस रहे हैं, वहीं मुंबई में बारिश आफत बनकर आई है । शनिवार देर रात मुंबई के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई , जिसके चलते जहां सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया , वहीं निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया । इतना ही नहीं बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर फंस गए । जलभराव की वजह से कुछ जगहों पर पुराने मकानों की दीवार गिरने की भी खबर आई है । इसके साथ ही आज भी मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है । मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश की वजह से चेम्बूर के वासी नाका इलाके में लैंड स्लाइड हो गया है, जिसकी चपेट में 4-5 घर आ गए हैं । इस घटना में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है , जबकि कुछ और के शव मलबे से निकाले जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । 

विदित हो कि मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश जारी है। इस मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर चुका है । मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है , यानी आज दिनभर जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है और तस्वीरों में इसकी झलक दिखने लगी है । मुंबई से सटे ठाणे, पालघर और रायगड में भी आज बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है । 

मुंबई के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है , जिसके बाद से रातभर अपने घरों से पानी बाहर निकालने में जुटे रहे । अंधेरी और आसपास के निचले इलाकों में पानी भर चुका है । अगर बात दादर इलाके की करें तो  ।

तेज बारिश की वजह से भांडुप में दीवार गिरने की भी खबर है । कांदिवली की कई दुकानों में पानी भर गया है, जिससे लाखों का माल खराब हो गया । 


मुंबई के सियोन इलाके और गांधी मार्केट में पानी भर गया है । सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह गाड़ियां फंस गई हैं । इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जगह-जगह पर बीएमसी (BMC) के कर्मचारी मौजूद हैं, जो लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे खतरा और बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें ।  

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है । मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, नवी मुंबई और पालघर जिले में देर रात जोरदार बारिश हुई । लगातार तेज बारिश होने की वजह से मुंबई के अमूमन सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है . जिन इलाकों में पानी भरा है उनमें प्रमुख तौर पर सियोन, चेम्बूर, कुर्ला, चुन्नाभट्टी, भांडुप, कुर्ला, अंधेरी, मलाड, बोरीवली और कांदिवली शामिल हैं । 

बहरहाल , मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई के लिए बारिश के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने की बात कही है । इसी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया था । 

 

Todays Beets: