Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका गांधी का समर्थन पाकर सिद्धू की हो सकती है पंजाब कैबिनेट में वापसी , बन सकते हैं डिप्टी सीएम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी का समर्थन पाकर सिद्धू की हो सकती है पंजाब कैबिनेट में वापसी , बन सकते हैं डिप्टी सीएम

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के बड़े नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर से अमरिंदर सिंह सरकार में वापसी होने जा रही है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार , इस समय अमरिंदर सरकार से पार्टी के कई विधायक नाराज चल रहे हैं और इन सबका नेतृत्व सिद्धू कर रहे हैं । ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगे आईं हैं और उन्होंने सिद्धू को दोबारा पंजाब सरकार में सक्रिय करने के साथ ही उन्हें बड़ा पद दिए जाने का आश्वासन दिया है । कहा जा रहा है कि सिद्धू को मौजूदा हालात में डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है । खुद प्रियंका गांधी इसके पक्ष में हैं और उन्होंने इस बारे में अमरिंदर सिंह से बात भी कर ली है । प्रियंका गांधी के इस फैसले के पीछे सिद्धू को लेकर दूसरे दलों की ओर से जारी प्रलोभन भी बताए जा रहे हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ खुद इन बातों पर अभी कुछ कहने से बच रहे हैं , लेकिन वह सिद्धू की जबरदस्त वापसी से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। 

बता दें कि 20 जुलाई को विवादों के चलते सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट के मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था । उसके बाद से वह सचिवालय तक नहीं गए हैं । हालांकि वह रिकॉर्ड में आज भी कैबिनेट मंत्री ही हैं और सभी वेतन भत्ते उसी प्रकार से ले रहे हैं । बहरहाल , एक बार फिर से सिद्धू पंजाब की राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं । खबर है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सिद्धू की पंजाब सरकार में वापसी लेकर सक्रिय हुई हैं । उन्होंने खुद इस मामले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात की है । खबर आ रही है कि उन्हें राज्य के डिप्टी सीएम पद पर बैठाया जा सकता है । 

सिद्धू पर इस तरह की 'नजर' के पीछे बताया यह जा रहा है कि इस समय सिद्धू पर आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों की नजरें टिकाए हुए हैं । जहां भाजपा उनकी घर वापसी की जुगत में लगकर भाजपा को मजबूत करने में दिख रही है , वहीं आम आदमी पार्टी भी सिद्धू को अपने पाले में बैठाकर अपने लिए एक प्रखर वक्ता को जोड़ने की मंशा पाले हैं। पार्टी आलाकमान को भी इस बारे में जानकारी है । 


वहीं इन दिनों अमरिंदर सरकार के कई विधायक उनसे नाराज बताए जा रहे हैं , जिनकी अगुवाई नवजोत सिद्धू द्वारा की जा रही है। खबरें हैं कि कांग्रेस राज्य में किसी उठापटक की आशंकाओं को खारिज करते हुए सिद्धू को कैबिनेट में फिर से ऊंचा दर्जा देने की तैयारी में है। 

इस पूरे घटनाक्रम पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान नपे तुले हैं । उनका कहना है कि इस पूरे मामले पर फैसला तो पार्टी आलाकमान को लेना है और पार्टी को फैसला लेगी , वह सबको मान्य होगा ।  

Todays Beets: