Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NDA उम्मीदवार विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष , राजद का हंगामा रहा बेअसर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NDA उम्मीदवार विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष , राजद का हंगामा रहा बेअसर 

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के बाद बुधवार को स्पीकर चुनाव के लिए सदन में जमकर हंगामा हुआ । एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंदी और महागठबंधन के नेता को 114 वोटों के मुकाबले 126 मतों से हराया । इसके साथ ही विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुन लिए गए हैं । हालांकि महागठबंधन के विधायकों की ओ से चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए और गुप्त मतदान की अपील की गई. हालांकि, उनकी अपील को ठुकरा दिया गया । बिहार में ऐसा पांच दशक के बाद हुआ है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ हो ।

नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पीकर को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया और बधाई दी । हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए।


इतना ही नहीं राजद ने नीतीश कुमार को स्पीकर चुनाव के लिए मतदान के दौरान सदन से बाहर रखने की मांग की थी, उनका कहना था कि जो विधानसभा का सदस्य नहीं हैं, उन्हें मतदान के वक्त मौजूद नहीं रहना चाहिए । यह कहते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा । 

दरअसल, महागठबंधन के विधायकों की ओर से वोटिंग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं । राजद की अपील है कि वोटिंग को गुप्त रखा जाए, इसको लेकर हंगामा किया जा रहा है । सदन में प्रदर्शन के दौरान विधायकों से अलग कार्यकर्ता भी विधानसभा में मौजूद हैं । उधर, एनडीए की जीत के बाद गठबंधन के नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए , हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार भी सदन में ही मौजूद रहे । 

Todays Beets: