Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

बिहार - नीतीश बोले - बिहार में शराबबंदी, जो शराब पिएगा, वह मरेगा ही , भाजपा ने मांगा इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार - नीतीश बोले - बिहार में शराबबंदी, जो शराब पिएगा, वह मरेगा ही , भाजपा ने मांगा इस्तीफा

पटना । बिहार में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत के मामले में अब सियासत पल पल गर्मा रही है । जहां भाजपा ने नीतीश कुमार सरकार को सवालों के घेरे में लिया है , वहीं बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी भाजपा ने नीतीश सरकार को घेरते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग कर डाली है । इस हंगाम के बीच एक बार फिर से गुरुवार को नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया । नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से देश भर में लोग मरते हैं. बिहार में शराबबंदी सफल है ।अब जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही । 

कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही

विधानसभा के सत्र में शऱाबबंदी और जहरीली शराब के मुद्दे पर पिछले दो दिनों से भारी हंगामा मचा हुआ है । विधानसभा में लंबे अरसे बाद नीतीश कुमार भारी गुस्से में भी नजर आए । नीतीश कुमार ने कहा कि सारे दल के लोगों ने मिलकर ये फैसला किया था । एक-एक लोगों ने शपथ ली थी । समाज में आप कितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही । क्राइम को रोकने के लिए कानून बना है लेकिन हत्या तो होती ही है । नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को फायदा है । 

नीतीश कुमार बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

नीतीश कुमार ने कहा कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने आज शराब को पीना छोड़ दिया । महिलाओं ने क्या क्या कहा था कि जिनके पति पहले शराब पीते थे आज वो छोड़ चुके हैं बाहर से आते हैं तो सब्जी लेकर आते हैं । बच्चों को पढ़ने भेजते हैं । बहुत लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया है । एक सवाल पर कि क्या अब एक्शन होगा । इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कहा कि जो यह असली काम कर रहा है उसको पकड़ो , जो गरीब है और ऐसे ही कर दिया है तो उसको समझाना है ।  


क्या हमने अपनी इच्छा से ये काम किया है...

सीएम इस दौरान बोले - जो यह काम कर रहे हैं उन्हें सिर्फ समझाना ही नहीं है बल्कि उसको हमलोग यह कह रहे हैं यह काम मत करिए । दूसरा अच्छा काम करिए उसके लिए हम लोग मदद भी कर रहे हैं । मीडिया वालों की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोई अपनी इच्छा से यह किया है बताइए । 

भाजपा पर किया पलटवार 

इस दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा - भाजपा वालों से पूछिए कि जहां जहां उनका शासन है वहां जहरीली शराब से कितनी मौत हो रही है । कुछ नहीं बोलते हैं वो लोग । भाजपा को लेकर कहा कि अभी तीन-चार महीने पहले जब वो लोग साथ थे तब ये नहीं हो रहा था ।    

Todays Beets: