Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार - नीतीश 2 बजे लेंगे CM पद की शपथ , तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम , मंत्रीपद बंटवारे को लेकर बैठक जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार - नीतीश 2 बजे लेंगे CM पद की शपथ , तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम , मंत्रीपद बंटवारे को लेकर बैठक जारी

पटना । बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं । बुधवार दोपहर 2 बजे एक शपथ ग्रहण समारोह में जहां नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे , वहीं तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे । इसके साथ ही नई सरकार की कैबिनेट में मंत्रीपद के बंटवारे का भी फॉर्मूला तय कर लिया गया है । जहां जदयू के 16 नेता मंत्री बनेंगे तो जदयू के 13 , इसी क्रम में कांग्रेस के  4 और हम के 1 नेता को मंत्री पद दिया जाएगा । इस बार कुल मिलाकर नीतीश कैबिनेट में 35 नेताओं को मंत्री पद दिया जाएगा । 

आज सिर्फ नीतीश - तेजस्वी लेंगे शपथ

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार , आज आयोजित समारोह में सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ लेंगे । इसके बाद बाद में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा । जिसमें जदयू के सबसे ज्यादा 16 नेताओं को मंत्री पद दिया जाएगा । इसी क्रम में नीतीश की पार्टी के 13 नेताओं को पद दिया जा रहा है । लेकिन इन सबकों बाद में शपथ दिलाई जाएगी । 

मंत्रालयों के लिए अभी मंथन शेष

भले ही बिहार में 7 दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से नई सरकार बनाने का फैसला ले लिया हो , लेकिन नई कैबिनेट में किस पार्टी के किन नेता को क्या पद मिलने जा रहा है , इस पर मंथन जारी है । कुछ पदों को लेकर तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सहमति बन गई है , लेकिन अभी भी कुछ पदों पर आम सहमति नहीं बन पाई है । डिप्टी सीएम के साथ ही सदन के स्पीकर पद को लेकर आम राय बन चुकी है । हालांकि अन्य मंत्रीपदों को लेकर बैठकों का दौर जारी है ।


 

दोनों नेताओं ने आला अफसरों के साथ की बैठक

शपथ ग्रहण समारोह से पहले तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे । इस दौरान दोनों नेताओं के राज्य के कुछ आला अफसरों के साथ एक अहम बैठक की । हालांकि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई , अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है । लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भाजपा - जदयू गठबंधन की सरकार के दौरान तैनात किए गए कुछ आला अधिकारियों के तबादले को लेकर इस बैठक में बातचीत हुई है ।  

Todays Beets: