Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा में क्लब 26 के ग्राउंड पर अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हुआ योग शिविर और अभ्यास कार्यशाला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नोएडा में क्लब 26 के ग्राउंड पर अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हुआ योग शिविर और अभ्यास कार्यशाला

नोएडा । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा में क्लब - 26 के ग्राउंड पर मंगलवार को अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से योग शिविर और अभ्यास कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस कार्यशाला का आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक हुआ । इस दौरान कार्यशाला में शिरकत करने वाले सभी लोगों का निशुल्क बीपी और रेंडम शूगर टेस्ट हुए । इस दौरान योग गुरु एचएल ढींगरा को  क्लब -26 प्रबंधन और कार्यशाला में शिरकत करने वाले सम्मानितजनों ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया । 

बता दें कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर देश में कई जगहों पर कई संस्थानों ने योग शिविर आयोजित किए । इसी क्रम में नोएडा में क्लब - 26 के ग्राउंड में अपोलो हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से योग शिक्षा और अभ्यास कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की । 

क्लब 26 के अध्यक्ष आर के खोसला ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि योग के द्वारा हम अपने शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रख सकते हैं और जीवन के मानसिक दबाव को भी कम कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि योग से ही निरोगी काया पाई जा सकती है । 


उन्होंने बताया कि हमारी इस कार्यशाला में शिरकत करने वाले सभी लोगों का निशुल्क बीपी और रेंडम सूगर टेस्ट किया गया । इस दौरान योग गुरू एचएल ढींगरा को क्लब की प्रबंधन समिति और कार्यशाला में आए सभी लोगों ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया । इस दौरान नोएडा के कुछ गणमान्य लोगों ने भी योग गुरू ढींगरा द्वारा क्लब 26 के ग्राउंड और पिछले 20 सालों से नोएडा के अन्य जगहों पर किए  गए योग कार्यों  की सराहना की । 

क्लब 26 से जुड़े लोगों ने बताया कि योग गुरू ढींगरा नोएडा में लगभग 20 वर्षों से योग्य की फ्री रेगुलर क्लासेस निस्वार्थ भाव से  आयोजित करते  आ रहे हैं । इस कार्यशाला में संजय गुप्ता,  श्रुति कांत शर्मा, हरभजन वाधवा, विपिन खन्ना,  गिरीश अनेजा, प्रदीप गोयल,  इत्यादि अनेकों अतिथिगण उपस्थित रहे । 

क्लब 26 के ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यशाला के दौरान मिले सम्मानित से अभिभूत योग गुरू ढींगरा ने कहा कि मौजूदा समय में योग हमारे जीवन का विशेष अंग बन चुका है । ये योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा हमारी पीढ़ि को दिया गया एक अनमोल उपहार है । 

Todays Beets: