Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मात्र 50 रुपये में खुलवाएं बचत खाता और उठाएं सरकारी योजनाओं का फायदा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मात्र 50 रुपये में खुलवाएं बचत खाता और उठाएं सरकारी योजनाओं का फायदा

चंडीगढ़। आमतौर पर किसी भी बैंक या डाकघर में खाता खुलवाने के लिए आपको 500 रुपये या 1000 रुपये की जरूरत होती है लेकिन चंडीगढ़ के पोस्टआॅफिस में आप सिर्फ 50 रुपये में अपना खाता खुलवा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा। यहां आपको बता दें कि सरकार ने लोगों में बचत की आदत को बढ़ावा देने के मकसद से इसकी शुरुआत की है। फिलहाल पोस्टल बैंक तीन तरीकों से खाता खोल रहा है।  

सरकारी योजनाओं का प्रचार

गौरतलब है कि कहीं भी खाता खुलवाने के लिए उसमें न्यूनतम बैंलेस 500 या 1000 रुपये रखना पड़ता है। अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं तो आप महज 50 रुपये में डाकघर में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा। लोगों में बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए डाकघर ने यह पहल कर रखी है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाक सेवाओं से जोड़ना है और उनके द्वारा चलाई गई बचत योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना भी है।

ये भी पढ़ें - बायोमैट्रिक मशीनों से लगेगी हाजिरी, स्कूल के वक्त पर गायब नहीं रह पाएंगे शिक्षक

महज 50 रुपये में बचत खाता

आपको बता दें कि पोस्टआॅफिस के अधिकारी के अनुसार, यहां बचत खाता 500 रुपए में भी खोला जाता है और 50 रुपए में भी। इस सरकारी योजना के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। यही वजह है कि लोगों का रुझान बैंकों की तरफ ही ज्यादा रहता है। यही नहीं पोस्ट आॅफिस में इस 50 रुपए के खाते पर किसी प्रकार को कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगाया जाता है। अगर आपको चेक बुक लेनी है तो 500 रुपए देकर खाता खुलवाना पड़ता है, लेकिन बिना चेक बुक के खाता 50 रुपए में ही खोला जाता है।


लोन नहीं मिलेगा

पोस्टल बैंक फिलहाल तीन तरह के अकाउंट खोल रहा है, जो सफल, सुगम और सरल कैटेगरी में है।  इन तीनों अकांउट को खोलने के लिए आपको केवल 100 रुपए खर्च करने होंगे। इसके साथ ही, इन बैंक अकाउंट की खास बात यह है कि मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट नहीं है। पर ध्यान दें कि ये बैंक जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।

भारतीय डाक का पेमेंट बैंक

गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग ने पेमेंट बैंक कारोबार शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 50 रुपए देकर खाता खुलवा सकेंगे। इसके साथ ही पोस्टल बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 5 फीसदी तक ब्याज भी उपभोक्ताओं को देगा। ब्याज की यह दर कई बैंकों से ज्यादा है। बता दें कि मौजूदा समय में देश के ज्यादातर प्रमुख बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी ही ब्याज रेट देता है, लेकिन पोस्टल बैंक तीनों सेविंग बैंक अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट मिलेगा। सरल अकाउंट में ग्राहक अधिकतम 50 हजार रुपए और बाकी दो सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए तक अधिकतम रख सकेंगे। भारत सरकार ने 1 फरवरी को ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की शुरूआत की है।

घर बैठे ही उठाएं सुविधाओं का लाभ

भारतीय डाक के ये बैंक ‘भारतीय डाक भुगतान बैंक’ के नाम से जाने जाएंगे। रिजर्व बैंक ने इस बैंक की घोषणा 2015 में की थी। पोस्टल बैंक एक नई सर्विस भी शुरू करेगा। इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने और पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए इसके लिए आपको 15 रुपए से लेकर 35 रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। 

Todays Beets: