Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पटना - प्रशासन ने छठ के मद्देनजर गंगा नदी में तैनात किए NDRF के 450 जवान , 72 बोट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पटना - प्रशासन ने छठ के मद्देनजर गंगा नदी में तैनात किए NDRF के 450 जवान , 72 बोट

पटना । भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ को लेकर बिहार सरकार ने सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं । इतना ही नहीं प्रशासन ने भी शांतिपूर्व इस पर्व को संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है । इतना ही नहीं पटना में गंगा नदी के तट पर बने विभिन्न छठ घाटों पर कोई अनहोनी न हो इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 450 जवान तैनात किए गए हैं । इतना ही नहीं किसी आपात स्थिति से बचने के लिए 72 बोट के जरिए मनेर से केलकर दीदारगंज के घाटों निगरानी शुरू हो गई है।

पटना जिला प्रशासन ने पूरे पटना में 22 घाटों को खतरनाक घोषित किया है । इन घाटों को लाल कपड़ा लगाकर बंद कर दिया गया है । सारण, भोजपुर और बक्सर में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। वहीं पटना में छठ व्रतियों के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है । एप से व्रतियों और श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी । 


एनडीआरएफ के अफसरों के अनुसार , NDRF  के 450 जवान 6 घाटों पर तैनात किए गए हैं । वहीं 72 बोट के जरिए मनेर से केलकर दीदारगंज के घाटों निगरानी शुरू हो गई है। इसी क्रम में गंगा में 4 मेडिकल एम्बुलेंस की तैनाती की गई है । सांध्य अर्घ्य के लिए विशेष तैयारी की गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है । 

पटना जिला प्रशासन ने पटना के 6 घाटों को दो जोन में बांटा है । इसके लिए दो सूची तैयार की गई है , जिसमें से एक सूची में उन घाटों की जानकारी है जहां छठ पूजा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । वहीं प्रशासन ने एक दूसरी सूची भी जारी की है , जहां खतरा बना हुआ है । जिला प्रशासन ने पूरे पटना में 22 घाटों को खतरनाक घोषित किया है ।  

Todays Beets: