Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - पड़ोसी देश भारत में कमजोर सरकार की आस में है, पर ध्यान रहे सावधानी हटी - दुर्घटना घटी

अंग्वाल संवाददाता
PM मोदी LIVE - पड़ोसी देश भारत में कमजोर सरकार की आस में है, पर ध्यान रहे  सावधानी हटी - दुर्घटना घटी

अंबेडकर नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूपी के अंबेडकर नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने जनसभा में आए लोगों को चेताते हुए कहा कि ध्यान रखें हमारे पड़ोसी देश इस ताक में बैठे हैं कि भारत में एक मजबूर और कमजोर सरकार आए । इस पड़ोसी देश का कारोबार सिर्फ आतंकियों को एक्सपोर्ट करना है । पूर्व में आपके इलाकों में भी आतंकी धमाके हुए। ऐसे में आपको ध्यान रखना है। जैसे खतरनाक रास्तों पर लिखा होता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसी तर्ज पर ध्यान रखकर वोट भाजपा को दें । ध्यान रखें अगर आपने भी सावधानी हटाई तो दुर्घटना घट सकती है । आपने देखा ही होगा कि पिछले 5 सालों में सार्वजनिक स्थानों पर बम धमाके होना काफी बंद हो गया है । इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर भी जमकर तंज कसे ।

प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने बच्चों ने PM MODI को दी 'गालियां' , स्मृति ईरानी भड़कीं

...सपा-बसपा वालों का बीपी बढ़ जाएगा

इस दौरान पीएम मोदी ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की, वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर मोदी का स्वागत किया । वहां लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए तो उन्होंने कहा- आप लोग यहां जोरदार तालियां बजा रहे हैं और वहां सपा-बसपा वालों का बीपी पढ़ गया होगा । उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमो बहन जी ने बाबा साहेब के नाम का उपयोग किया लेकिन उनके आदर्शों के विपरीत हर काम किया। समाजवादी पार्टी ने डगर-डगर पर लोहिया जी का नाम लिया, लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून व्यवस्था को तहस नहस कर दिया। बल्कि लोहिया जी के आदर्शों को भी मिट्टी में मिला दिया।

भारत में भी बुर्के पर प्रतिबंध की उठी मांग , शिवसेना ने पीएम से की अपील - भाजपा के भीतर इस मुद्दे को लेकर दो राय

नया हिंदुस्तान छोड़ता नहीं

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह नया हिंदुस्तान है । यूं तो हम किसी को छेड़ते नहीं लेकिन नए भारत में अब कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं । उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे। आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में हैं ।

पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के लिए ईसरो तैनात करेगा 'कमांडो सैटेलाइट' , जल्द अंतरिक्ष में छोड़ेगा 8 उपग्रह


श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी कि नहीं

पीएम मोदी ने सपा -बसपा पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि क्या समाजवाद की बात करने वालों को लोहिया जी की बातें करने वालों को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी या नहीं? बाबा साहेब की बात करने वालों को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी या नहीं? हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया।

 

मैंने गरीब के दर्द को समझा

वह बोले - मैंने हर गरीब के दर्द को समझा है, उसके दर्द को सुना है, उसकी बीमारी को समझा और उसकी जिंदगी को जाना है, इसलिए आयुष्मान भारत योजना से मैं गरीबों की बीमारी से लड़ रहा हूं । हमारी आंगनवाड़ी बहनों, आशा बहनों, ANM बहनों और हमारे डाकियों के वेतन में बरसों बाद वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है । हमारी सरकार हाल हीं में पीएम श्रम योगी मानधन योजना लायी है। इससे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी । इसके अलावा हमारी सरकार ने गरीबों के लिए एक रुपये प्रति महीने में दो लाख रुपये का बीमा और प्रति दिन 90 पैसे में दो लाख का एक और बीमा देने का प्रावधान किया है

ये स्वाभीमान की धरती है

पीएम मोदी बोले - ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है। ये स्वाभिमान की धरती है। देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है। हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं। अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं ।

 

Todays Beets: