Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी बोले- जनता ने जंगलराज - ''डबल युवराजों'' को खारिज कर दिया , लोगों को पता है कौन देश का विकास करेगा और कौन परिवार का

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी बोले- जनता ने जंगलराज -

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जहां एक और मतदान जारी है , वहीं राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार को और तीखा करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसे । उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बिहार की जनता ने जंगलराज को खारिज कर दिया है , वहीं ''डबल युवराजों'' को भी नकार दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा है और एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी । 

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है । आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है,  जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए। 


 उन्होंने कहा - आज एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं। बिहार के लोगों को पता है कि कौन राज्य का विकास करेगा और कौन परिवार का विकास करेगा।  कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, OROP लागू करेंगे. कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया।  आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास सौ सांसद भी नहीं है ।  कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है और किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है।  

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, रंगबाजी-रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है । आज बिहार में अहंकार-घोटाला हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है । बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया था । इनके लिए चुनाव का मतलब हिंसा, हत्याएं और बूथ कैप्चरिंग था । पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तब मत छीन लिया जाता था और वोटों की लूट होती थी। 

Todays Beets: