Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी बोले- जनता ने कांग्रेस को जहां - जहां से निकाला फिर घुसने नहीं दिया , कांग्रेस का आधार परिवारवाद जो ठहरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी बोले- जनता ने कांग्रेस को जहां - जहां से निकाला फिर घुसने नहीं दिया , कांग्रेस का आधार परिवारवाद जो ठहरा

सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने फिर से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने जिन जिन राज्यों से कांग्रेस को एक बार बाहर कर दिया , वहां कई कई सालों पर दोबारा घुसने नहीं दिया है । कई राज्य इसके गवाह हैं । कई राज्यों में तो अब उनका एक विधायक तक नहीं है । असल में कांग्रेस का आधार परिवारवाद जो ठहरा । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश में तो जनता ने दोबारा से भाजपा सरकार को सत्ता सौंपी है , जो पहले कभी नहीं हुआ । ऐसे में हिमाचल की जनता को भी ध्यान रखना होगा कि आपको भाजपा की सरकार को दोबारा लाना होगा । क्योंकि हमारी राजनीति विकास की है । 

 

हिमाचल में डबल इंजन की सरकार का असर दिखा

आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है।  जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा। सबसे पहले मैं हिमाचल भाजपा को विकास का नया संकल्प लेने के लिए, इतना अच्छा घोषणा पत्र बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हिमाचल भाजपा के 11 शुभ संकल्प यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।


जनता का दबाव जरूरी

पहले जब भी देश में टीकाकरण का काम होता था तो हिमाचल प्रदेश का नंबर सबसे आखिरी में आता था लेकिन कोराना काल में राज्य की जनता ने देखा कि कैसे सबसे पहले हिमाचल में अन्य राज्यों की तरह ही कोरोना की वैक्सीन पहुंची । हमारे काम करने का यही तरीका है । ऐसे काम के लिए ही हम दोबारा आपका आशिर्वाद मांग रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता का दबाव काम आता है , अगर आप हमें पिछली बार लाए तो हमसे सवाल पूछ रहे हैं ना कि आपने क्या किया । अगर नहीं लाते तो क्या पूछ सकते थे । 

कांग्रेस स्थिर सरकार नहीं दे सकती  

कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान और एक छत्तीसगढ़ में। यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं। इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं। अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा - कांग्रेस यानि, अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी।....कांग्रेस यानि, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी।

उत्तराखंड ने पुरानी परंपरा बदली

इस दौरान मोदी ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया। उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है। मणिपुर में भी भाजपा की सरकार फिर से आई है। हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि मतदाता हमें बार-बार मौका दें। इसलिए हम विकास के लिए और देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहे हैं।

Todays Beets: