Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी - हवलदार ने बिजली विभाग के लाइनमैन का काटा चालान , गुस्साए कर्मी ने किया कुछ ऐसा - आई पुलिस वालों की आफत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी - हवलदार ने बिजली विभाग के लाइनमैन का काटा चालान , गुस्साए कर्मी ने किया कुछ ऐसा - आई पुलिस वालों की आफत

शामली । यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस के एक हवलवार ने शामली के बिजली विभाग में काम करने वाले एक लाइनमैन मोहम्मद मेहताब का 6 हजार रुपये का चालान काट दिया । बहुत ही कम पगार पाने वाले इस लाइनमैन ने चालान न काटने के लिए हवलदार से काफी गुहार लगाई , लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई राहत नहीं दी । ऐसे में गुस्साए लाइनमैन ने जो किया, उससे पुलिस थाने में हंगामा खड़ा हो गया । असल में इस लाइनमैन ने अपना चालान कटने पर पुलिस थाने की ही बिजली की लाइन  काट दी , लंबे समय तक बिजली नहीं आने पर थाने में हंगामा हुआ , जिसके बाद इस घटना का पता चला । हालांकि बिजली विभाग का कहना है कि यह लाइनमैन ने बदले की कार्रवाई के तहत नहीं किया है , बल्कि थाने पर 55 हजार रुपये का बिजली का बकाया है । 

नहीं लगाया हुआ था हेलमेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , बिजली विभाग में कॉंट्रैक्ट पर काम करने वाले लाइन ने अपनी बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया था । इस पर स्थानीय पुलिस थाने के एक ट्रैफिक हवलदार ने जांच के दौरान उनका चालान काट दिया । पुलिस ने लाइनमैन मोहम्मद मेहताब का 6 हजार रुपये का चालान काटा । 

साहब मेरी महीने की पगार 5 हजार है

बता दें कि गत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शामली में हुई इस घटना में हवलदार ने  लाइन मैन मोहम्मद मेहताब का चालान काटा था । उससे इस घटना के बारे में पूछने पर लाइनमैन ने कहा, 'मेरे महीने की पगार सिर्फ 5,000 रुपये है और पुलिस ने मेरा चालान 5000 रुपये का काट दिया । मैंने पुलिसवाले से अनुरोध भी किया कि मुझे माफ कर दें, लेकिन उन्होंने कोई भी दया नहीं दिखाई और मेरा चालान काट दिया । 


बिजली कंपनी के बयान से पुलिस की किरकिरी

इस पूरी घटना में लाइनमैन की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई कहे जाने पर बिजली विभाग के अधिकारी सामने आए हैं । बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि जिस पुलिस स्टेशन की बिजली लाइनमैन ने काटी है , असल में उस पुलिस स्टेशन का 55 हजार से अधिक का बकाया था, जिसकी वजह से कनेक्शन काट दिया गया । पॉवर कंपनी PVVNL के एक ऑफिसर ने कहा, 'लाइन में कुछ फॉल्ट हो गया था, जिसकी वजह से सप्लाई कट गई थी । 

पुलिस स्टेशन के कर्मी परेशान

बहरहाल , बिजली विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी परेशान हैं । बिजली न होने और उमस भरी गर्मी के बीच इन कर्मचारियों का स्टेशन पर काम करना मुश्किल हो गया है । पुलिस स्टेशन के कुछ कर्मचारियों ने दबी जुबान में कहा कि एक 5 हजार रुपये पाने वाले लाइनमैन का 6 हजार का चालान काटे जाने का मामला ठीक नहीं था , अब हमें इस सबके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Todays Beets: