Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैप्टन अमरिंदर का ''सरेंडर'' , सोनिया गांधी से कहा - मुझे साइड लाइन किया तो छोड़ दूंगा मुख्यमंत्री पद! 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैप्टन अमरिंदर का

नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस कमेटी में जारी घमासान न तो सुलझता नजर आ रहा है , न ही इस पार्टी आलाकमान इस मामले को सुलझाने में ज्यादा इच्छुक नजर आ रहा है । मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद अब ऐसे संकेत मिले हैं कि कैप्टन ने पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लड़ाई में सरेंडर करने का मन बना लिया है । सूत्रों के अनुसार , उन्होंने अपने खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विधायकों और आज शाम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की जानकारी उन्हें नहीं देने पर सोनिया गांधी को फोन करके नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें साइड लगा रही है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं ।  

आज शाम विधायक दल की बैठक

विदित हो कि पंजाब में जारी घमासान के बीच सिद्धू खेमा अब ज्यादा मजबूत होकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की नींव हिलाता दिख रहा है । पार्टी के 40 विधायक अब कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं । इस पूरे हंगामे के बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज शाम विधायक दल की एक बैठक बुलाई है । इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी , वहीं कैप्टन के अस्तित्व को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है । 

कैप्टन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , इस विधायक दल की बैठक में सीएम कैप्टन अमिरंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। लंबे समय से उनका और मौजूदा पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी गतिरोध में अब उनकी हार नजर आ रही है । 

अमिरंदर सिंह थोड़ी देर में अपने विधायकों संग बैठक करेंगे

इस बीच खबर है कि पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने खेमे के विधायकों के साथ एक बैठक बुलाई है । इस बैठक में वह राज्य की आगे की राजनीति और अपने और अपने करीबी विधायकों के राजनीतिक करियर को लेकर मंथन करेंगे । ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी से फोन कर की बातचीत का ब्योरा भी विस्तार से इस बैठक में अपने साथियों को देना है । 


हरीश रावत - माकन भी करेंगे शिरकत

ऐसी खबरें हैं कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत और केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे । इससे पहले खुद सिद्धू ने ट्वीट करके आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाए जाने संबंधी जानकारी दी थी । 

सिद्धू या जाखड़ विधायक दल के नेता!

इस दौरान इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में सिद्धू या जाखड़ को विधायक दल का नेता बनाए जाने का मुद्दा उठाया जा सकता है । आने वाले समय में पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं , जिसे लेकर राज्य में राजनीति चरम पर है । कांग्रेस अंतरकलह के चलते पीछे खिसकती जा रही है । 

परगट सिंह बोले - विधायकों की मांग पर बैठक

इस दौरान कांग्रेस महासचिव परगट सिंह का कहना है कि राज्य के विधायक लंबे समय से विधायक दल की बैठक की मांग कर रहे थे । लेकिन इसे लगातार टाला जा रहा था । पिछले दिनों विधायकों ने पार्टी आलाकमान को एक पत्र लिखा था , जिसके बाद अब यह बैठक आयोजित हुई है । इस दौरान पार्टी विधायकों को कोई एजेंडा नहीं बताया गया है  , उन्हें बैठक में आने के लिए कहा गया है । 

Todays Beets: