Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब - सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोपी स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से हटायाा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब - सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोपी स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से हटायाा

चंडीगढ़ । पंजाब में नवनिर्वाचित भगवंत मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है । उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद  खुद मंत्री ने अपना अपराध स्वीकार किया  , जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है । खबरों के अनुसार , विजय सिंगला ने ठेके देते हुए एक परसेंट कमीशन की मांग रखी थी , जिसके पक्के सबूत मिलने के बाद भगवंत मान ने विजय सिंगला को मंत्री पद से हटाने का ऐलान किया । 

हमें बेईमानी बर्दाश्त नहीं

अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने मुझे कहा था कि मैं एक पैसे की रिश्तखोरी, बेईमानी बर्दाश्त नहीं कर सकता । मैंने वचन दिया था ऐसा नहीं होगा । हम आंदोलन से निकले हुए लोग हैं और वो आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ था । 

मेरी सरकार का मंत्री कमिश्न मांग रहा था

वह बोले - मेरी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचना मुझे मिली ।  एक ठेके में मेरी सरकार का मंत्री एक फीसदी कमीशन मांग रहा था । इस केस का सिर्फ मुझे पता था , मैं इस केस को दबा भी सकता था , लेकिन ऐसा करना प्रदेश की जनता के साथ धोखा होता । इसलिए मैं उस मंत्री के खिलाफ एक्शन ले रहा हूं । मंत्री का नाम विजय सिंगला है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है । 


सिंगला ने कबूला गुनाह 

इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला ने अपना गुनाह कबूल लिया है । सीएम ने कहा, विजय सिंगला ने हमारे सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है । मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखेगी । 

सिंगला को मिली थी अहम जिम्मेदारी

विदित हो कि दुसरी बार चुनाव जीतकर मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने विजय सिंगला को दूसरे नेताओं के ऊपर तर्जी देते हुए मंत्री बनाया गया था । इतना ही नहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को प्रमोट करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने विजय सिंगला को अपने सबसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन मंत्री बनने के दो महीने के भीतर ही उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा है । भ्रष्टाचार के इस मामले के उजागर होने के बाद जहां आम आदमी पार्टी अपने इस एक्शन को भुनाना चाहती है , वहीं विरोधी खेमे ने इस मामले को उछालना शुरू कर दिया है । भाजपा - कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है । 

Todays Beets: