Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - मैं जब पीएम मोदी से गले मिला तो मेरे अंदर नफरत नहीं थी, प्यार था और मैंने प्यार से उनकी नफरत को दबा दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी LIVE - मैं जब पीएम मोदी से गले मिला तो मेरे अंदर नफरत नहीं थी, प्यार था और मैंने प्यार से उनकी नफरत को दबा दिया

अजमेर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर अजमेर में कांग्रेस सेवादल के एक अधिवेशन को संबोधित किया। इस दौरान जहां उन्होंने राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जिताने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा के लिए भी एक बार फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताने की बात कही। हालाकि इस दौरान वह केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने से नहीं चूके। उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा कि वह पूरी कांग्रेस पार्टी का अपमान करते हैं और कहते हैं कि पूरी पार्टी को मिटा दूंगा , लेकिन लोकसभा में वह कांग्रेस अध्यक्ष के सामने आने से बचते हैं। उन्होंने कहा ति जब मैं नरेंद्र मोदी से गले मिला तो मेरे मन में उनके लिए नफरत नहीं थी। उल्टा उनके अँदर जो नफरत थी थी , उसे मेरे प्यार ने दबा दिया। नफरत को नफरत कभी नहीं काट सकती, नफरत को प्यार काट सकता है। 

वो नफरत फैलाते हैं हम प्यार

इस दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में नफरत फैलाने का काम करती है, लेकिन हम प्यार फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश में विचारधारा और सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी जा रही है। सेवादल के अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल बोले- आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस और भाजपा है दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा। वो नफरत फैलाते हैं और हम मुहब्बत।  नरेंद्र मोदी गाली देते हैं और कांग्रेस मिटाने देने की बात करते हैं, लेकिन नफरत नफरत नहीं काट सकती। 


घर-घर पहुंचाए कांग्रेस विचारधारा

इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का एक अहम हिस्सा है। सेवादल के कार्यकर्ताओँ को अब कांग्रेस की विचारधारा को लोगों के घर-घर जाकर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवादल से जुड़ना चाहिए। 

Todays Beets: