Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता से मिलकर टिकैत ने लगाई गुहार , दीदी आपने बड़े दुश्मन को हराया है , ऐसा मॉडल बनाओ जिसे सब फॉलो करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता से मिलकर टिकैत ने लगाई गुहार , दीदी आपने बड़े दुश्मन को हराया है , ऐसा मॉडल बनाओ जिसे सब फॉलो करें

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करके फिर से राज्य की सत्ता में लौटी ममता बनर्जी के समर्थन में एक बार फिर से उनके बागी नेता और कार्यकर्ता उतरते नजर आ रहे हैं । इतना ही नहीं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने भी टीएमसी का दामन थामा है । इस बीच उत्तर भारत में किसान आंदोलन की एक कमान संभाल रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की । सीएम से मिलने के बाद बाहर निकले टिकैत ने कहा कि दीदी से आग्रह ऐसा मॉडल तैयार करें जिसे सब फॉलो करें, आपने बड़े दुश्मन को हराया है । 

बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल के विधानसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस और लेफ्ट का सुपड़ा ही साफ कर दिया । हालांकि भाजपा ने भी यहां दमदार प्रदर्शन किया , लेकिन भाजपा अपने दावों से बहुत पीछे रह गई । इस पूरे मामले को भाजपा की हार के तौर पर देखा जा रहा है कि जहां भाजपा 200 सीटें जीतने का दावा कर रही थी , वहीं वह 75 के करीब अटक कर रह गई । 

बहरहाल , इस सबसे इतर उत्तर भारत में किसान आंदोलन को धार देने वाले नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को ममता बनर्जी से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी रणनीति बनाकर भाजपा को हराने के मुद्दे पर चर्चा की । इतना ही नहीं कृषि बिल को लेकर बंगाल में समर्थन की अपील की । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने भी उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया है । 


इस बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी एक ऐसा मॉडल तैयार करें , जिसे विपक्ष के सभी सियासी दल मानें और एकजुट होकर सब केंद्र सरकार की मनमानी को रोक सकें । हाल में उन्होंने एक बड़े दुश्मन को हराया है । उनमें क्षमता है और वह अन्य दलों का रास्ता भी दिखा सकती हैं । 

इससे इतर , बुधवार को दीदी को उनकी जमीन पर पटखनी देने वाले उनके पुराने साथी और विधानसभा चुनावों में हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । 

Todays Beets: