Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा , दामाद ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी का काफिला रोका , किया हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा , दामाद ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी का काफिला रोका , किया हंगामा

पटना । बिहार की राजनीति में बड़ा नाम रहे लोक जनशक्ति पार्टी के दिग्गज राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना पहुंच गया । उनके पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने की खबर पाते ही भारी संख्या में समर्थक और पार्टी के नेताओं समेत अन्य दलों के नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे , जिसके चलते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी ने एयरपोर्ट पर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया । इसके बाद अनिल साधु ने वहां जमकर हंगामा किया । इतना ही नहीं वहां से गुजर रहे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काफिले को भी रोक दिया । 

बिहार चुनाव - पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के असमानों पर फिरा पानी , बक्सर सीट पर पूर्व हवलदार को भाजपा से मिला टिकट

स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा

असल में अपने नेता के पार्थिव शरीर के एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां भारी संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गई । इस दौरान भारी भीड़ होने पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया । इस सबके बीच एयरपोर्ट के भीतर जाने के लिए पहुंचे पासवान के दामाद अनिल साधु और उनकी बेटी को अंदर जाने से रोका । इस पर साधु बिफर गए और उन्होंने स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान ही वहां से गुजर रहे डिप्टी सीएम सुशील मोदी के काफिले को भी उन्होंने रोक दिया । हालांकि उन्हें वहां शांत करवाया गया ।

 


राजद ने सत्ता के लिए बाहुबलियों को बनाया सहारा , कई दागियों - पत्नियों के टिकट पर लगाई मुहर

विधानसभा ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

विदित हो कि पटना एयरपोर्ट से अब पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा में रखा जाएगा । इसके बाद उनके शव को उनके पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा , जहां आम आदमी के अंतिम दर्शनों के लिए कुछ समय पार्थिव शरीर को रखा जाएगा। 

राजनीति के मौसम विज्ञानी थे राम विलास पासवान , सियासी मैदान पर बनाया था विश्व रिकॉर्ड

गंगा किनारे 10 बजे होगा अंतिम संस्कार

इस सबके बाद सुबह 10 बजे गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । खबर है कि मोदी कैबिनेट की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे । उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा । 

Todays Beets: